बागपत: मुस्लिम युवक ने अपनी जमीन मंदिर निर्माण के लिए दान देकर पेश की अनूठी मिशाल

शिव शक्ति धाम मंदिर के लिए भूमि दान करने पर हाजी यासीन की चारों ओर प्रशंसा हो रही है,हिंदू मुस्लिम एकता ओर आपसी सौहार्द बनाने के लिए मुस्लिम ने अपनी जमीन हिंदुओं को दान कर दी जिस पर हिंदुओं ने भगवान आशुतोष के मंदिर का निर्माण करा दिया

आपसी सौहार्द की आपने बहुत सी मिसाले सुनी होगी लेकिन किसी समुदाय की परेशानी देखकर अपनी जमीन दान करने वाली कोई मिसाल नही सुनी होगी एक ऐसी ही अनूठी मिसाल से आज आपको रूबरू करा रहा है जहाँ एक मुस्लिम ने अपनी 112 गज जमीन मंदिर बनाने के लिए दान कर दी।

बागपत की सिटी प्लाजा कालोनी में शिव शक्ति धाम मंदिर के लिए भूमि दान करने पर हाजी यासीन की चारों ओर प्रशंसा हो रही है,हिंदू मुस्लिम एकता ओर आपसी सौहार्द बनाने के लिए मुस्लिम ने अपनी जमीन हिंदुओं को दान कर दी जिस पर हिंदुओं ने भगवान आशुतोष के मंदिर का निर्माण करा दिया, जो बागपत में ही नही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस आपसी सौहार्द की प्रसंसा कर रहे है, दानवीर हाजी यासीन का मानना है कि इस तरह के कार्य करने से हिंदू मुस्लिम एकता की डोर हमेशा मजबूत रहेगी,ओर जाति से ऊपर इंसानियत सबसे बड़ी होती है .आज इस भूमि पर एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

कॉलोनी के हिंदुओं को पूजा करने के लिए लगभग दो किलोमीटर दूसरी जगह पर जाना पड़ता था वही इस कॉलोनी में हाजी यासीन की भी 112 गज जमीन थी हाजी हसीन को इस परेशानी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी लाखों रुपए से अधिक कीमत की जमीन को मंदिर के लिए दान कर दी, दोनों ने आपसी सहयोग से मिलकर महादेव मंदिर बनाया, मंदिर बनकर तैयार हो गया है अब कालोनी के सभी हिंदू इसी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं इलाके में इस कार्य के लिए हाजी यासीन की तारीफ हो रही है कॉलोनी निवासी विक्की ने कहा कि हाजी साहब ने बहुत अच्छा काम किया वे प्रशंसा के पात्र हैं .

हाजी यासीन का कहना है कि ईश्वर अल्लाह एक है कॉलोनी के लोगों को जमीन की जरूरत थी तो मैंने अपनी जमीन दे दी जिस पर मंदिर बन गया यह अनूठी मिशाल बागपत की है हाजी यासीन सामाजिक कार्यकर्ता है वे बागपत शांति समिति के सदस्य भी हैं हाजी यासीन का मानना है कि समाज से नकारात्मक सोच को मिटाना होगा ओर नफरत से यह संसार नहीं चल सकता, आज भी देश में तमाम लोगों के पास खाने के लिए भोजन और रहने के लिए छत नहीं है हमें ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए, कोई मुसीबत में हो तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिए, सभी लोग अपने अपने धर्मों का पालन करें, और इंसानियत के धर्म का पालन करने में सबसे आगे रहे, देश धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है, लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने वाले तत्व से दूर रहना चाहिए, किसी व्यक्ति से धर्म जाति आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए, हम सब एक हैं, संसार में कोई भी ताकत हमारे भाईचारे को नही मिटा सकती।

बाईट :—- हाजी मो, यासीन (समाजसेवी)

बाईट :—- विक्की चौधरी (विहिप नेता बागपत)

 

रिपोर्ट:–वीरेंद्र तोमर बागपत

Related Articles

Back to top button