यूपी के मुन्नाभाई को लेम्बोर्गिनी स्पोर्टस कार का सपना देखना पड़ा महंगा, किया ऐसा बड़ा कांड, पहुंचा जेल
ख्वाब को पूरा करना हर को चाहता है। अपने सुनहरे सपने को पूरा कोई सही रास्ता चुनता है तो कोई गलत राह पर चल पड़ता है। कुछ ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आई है, जहां एक 19 साल के...
लखनऊ: ख्वाब को पूरा करना हर को चाहता है। अपने सुनहरे सपने को पूरा कोई सही रास्ता चुनता है तो कोई गलत राह पर चल पड़ता है। कुछ ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आई है, जहां एक 19 साल के इंजीनियरिंग के छात्र को लेम्बोर्गिनी स्पोर्टस कार के सपने को पूरा करने के चक्कर में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा गया। दरअसल, बीते बुधवार को आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में ‘मुन्नाभाई’ बनकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह इंटरव्यू देते पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने किया शिक्षण संस्थानों को खोलने का ऐलान, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का क्या है हाल
पकड़े गए आरोपी की पहचान आमी गांव के रहने वाले मणिशेक कुमार के रुप हुई है, जिसे प्रयागराज रेलवे भर्ती सेल के चेयरपर्सन अतुल मिश्रा ने पकड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को तब पकड़ा गया जब उसने कुछ ही सेकंड में मुश्किल गणित के समीकरणों को हल किया और इसके अलावा वह फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल रहा था। जिसके बाद भर्ती सेल के लोगों को उस पर शक हुआ।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पटना के इन सीटों पर पक्ष-विपक्ष का दिखेंगा चुनावी दमखम, जानें किसमें कितना है दम
प्रयागराज रेलवे भर्ती सेल के चेयरपर्सन अतुल मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक ने कहा कि वह एक गरीब परिवार से है और उसने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है, लेकिन इसके उलट उसके ब्रांडेड कपड़ों ने उसकी पोल खोलकर रख दी। शक की पुष्टि करने के लिए, हमने शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए दिसंबर 2019 में दिए गए उम्मीदवार आयुष्मान अमन के बायोमेट्रिक्स और फोटो को क्रॉस चेक किया जिसके बाद पता चला कि इंटरव्यू के पहले जो शख्स आया था वह अलग था।
वहीं आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467,468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :