अलीगढ़ : 60 सालों से किराए पर रह रहे किरायेदारों की दुकाने नगर निगम जबरन करा रही खाली

दुकान या नौकरी कर परिवार का पेट भरता है। लेकिन जब उसकी रोजी-रोटी पर आंच आ जाए तो उस मुखिया का परिवार भी अस्त व्यस्त हो जाता है।

अलीगढ़ : नगर निगम कार्यालय में पिछले 60 सालों से किराए पर रह रहे किरायेदारों की दुकाने नगर निगम द्वारा जबरन खाली कराने को लेकर अखिल भारतीय संघर्ष समिति के बैनर तले सभी दुकानदारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। परिवार का पालन पोषण करने का जिम्मा परिवार के मुखिया पर होता है। परिवार का मुखिया कहीं ना कहीं रोजी-रोटी की तलाश मैं दुकान या नौकरी कर परिवार का पेट भरता है। लेकिन जब उसकी रोजी-रोटी पर आंच आ जाए तो उस मुखिया का परिवार भी अस्त व्यस्त हो जाता है।

60 सालों से नगर निगम को दे रहे किराया

दरअसल मामला अलीगढ़ के बारहद्वारी क्षेत्र का है। जहां पिछले 60 सालों से नगर निगम के कार्यालय में बनी दुकानों में बहुत से किराएदार अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत पुरानी बिल्डिंग को तोड़ मल्टीकंपलेक्स  बना रहा है । जिसकी प्रक्रिया भी जारी है । बिल्डिंग के बाहर बनी सभी दुकाने नगर निगम के तहत आती हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले 60 सालों से हम नगर निगम को दुकानों का किराया दे रहे हैं। नगर निगम अधिकारी हमें उसके बदले रसीद भी देते हैं । नगर निगम के द्वारा बन रहे मल्टीकंपलेक्स वजह से दुकानदारों को दुकानें खाली कराने की बोला गया।

मल्टीकंपलेक्स बनने से हमें कोई शिकायत नहीं

दुकानदारों का साफ तौर पर कहना है कि हमारे परिवार इन्हीं दुकानों के द्वारा चल रहे हैं। यदि हम दुकान खाली कर देंगे तो हमारे परिवार का पालन पोषण कैसे होगा । दुकानदारों का कहना है कि मल्टीकंपलेक्स कॉम्प्लेक्स बनने से हमें कोई शिकायत नहीं है । लेकिन जब तक मल्टीकंपलेक्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार ना हो हमारी दुकानों को यथास्थिति में रखा जाए। नगर निगम की नाराजगी से दुकानदारों ने नगर आयुक्त मुर्दाबाद के बैनर भी लगाए सभी दुकानदारों ने अपनी बात रखने के लिए अखिल भारतीय एकता मंच के बैनर तले जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

 

Related Articles

Back to top button