वाराणसी : नगर निगम ने कैंट के सामने किया वृक्षारोपण, हरित क्रांति का दिया संदेश

वाराणसी : नगर निगम ने कैंट के सामने किया वृक्षारोपण, हरित क्रांति का दिया संदेश

Municipal Corporation did plantation in front of Cantt : वाराणसी में स्वच्छ काशी सुंदर काशी की बातें दिखाई देने लगी हैं।

  • बनारस को खूबसूरत और हरा भरा बनाने के लिए नगर निगम इन दिनों वृहद पौधारोपण अभियान चला रहा है।
  • बुधवार को नगर निगम वाराणसी के अपर नगर आयुक्त डीडी वर्मा ने ये काम किया।
  • उन्होंने सिगरा थाना अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने विजयानगर मार्केट में पौधारोपण किया।

Municipal Corporation did plantation in front of Cantt

  • पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त डीडी वर्मा ने बताया कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य वाराणसी को सुंदर और पौधों से हरा भरा करना है।
  • नगर निगम और भी अन्य क्षेत्रों में पौधे लगवाने जा रहा है।
  • उन्होंने बताया खास तौर से वरुणा पार के एरिया में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है।
  • उन्होंने बताया कि जुलाई माह में हमलोगों द्वारा करीब 69 हजार पौधे लगाए गए थें और उनकी रखवाली भी की जा रही है।
  • आगे भी जहां हरियाली और इकोलॉजिकल बैलेंसे के लिए वृक्षारोपण आवश्यक हैं वहां भी पौधे लगाए जाएंगे।
  • इस दौरान अपर नगर आयुक्त के साथ पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
  • वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाजपा के बागेश्वरी मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा के साथ ही व्यापारी नेता जवाहर जयसवाल के अलावा कई दर्जन लोग मौके पर मौजूद थे

Related Articles

Back to top button