मुख्तार अंसारी पहुंचा मोहाली कोर्ट, यूपी जेल में लाने पर सियासत तेज !
मुख्तार अंसारी को जेल पुलिस ने चालान लेने के लिए मोहाली के जिला कोर्ट में पेश किया। रोपड़ पुलिस मुख्तार आंसारी को एंबुलेंस में कोर्ट ले गई।
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को जेल पुलिस ने चालान लेने के लिए मोहाली के जिला कोर्ट में पेश किया। रोपड़ पुलिस मुख्तार आंसारी को एंबुलेंस में कोर्ट ले गई। व्हीलचेयर पर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं मुख्तार अंसारी को मोहाली में दर्ज मामले की चार्जशीट की कापियां दी गईं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ की टली रिलीज डेट, ये है वजह
इस दौरान मुख्तार (Mukhtar Ansari) में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि पंजाब सरकार उसे फंसा रही है। उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये गए। कोर्ट में पेशी होने के बाद उसे वापस रोपड़ जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उनकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाया था।
जिसमें कोर्ट ने कहा था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करना होगा। कोर्ट पंजाब सरकार की दलीलों से संतुष्ट नहीं हुआ था। इससे पहले पंजाब सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उसकी बीमारी का बहना बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से मना कर दिया था। अंसारी जनवरी 2019 से पंजाब की जेल में है। जिसकी वजह से यूपी में मुख्तार के ऊपर दर्ज मुकदमों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :