बाहुबली मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को वापस यूपी भेजने का आदेश दिया है. प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में.

सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को वापस यूपी भेजने का आदेश दिया है. प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में ऱखना है.

आपको बता दें कि पिछले कई साल से मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन पंजाब का रोपड़ जेल प्रशासन बार-बार अड़ंगा लगा दे रहा था. जेल प्रशासन मुख्तार की खराब सेहत का हवाला देता रहा है. इस मामले में यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी. यहां पर मुख्तार ने कहा यूपी में मुझे जान का खतरा है.

पूर्वांचल के माफिया डॉन और बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर यूपी और पंजाब की सरकारों के बीच इन दिनों सियासी और कानूनी जंग छिड़ी हुई है. मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में हैं, तो वहीं यूपी की योगी सरकार उसे उत्तर प्रदेश लाकर इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में उसके खिलाफ चल रहे मुकदमों का निपटारा कराना चाहती है.

मु्ख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में इन दिनों दस मुकदमें हैं. इनमें से डबल मर्डर का एक मामला फाइनल स्टेज पर है, ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है, कभी भी फैसला आ सकता है, इसके अलावा बाकी नौ मुकदमों में छह में इन दिनों गवाही के साथ ट्रायल चल रहा है. बाकी तीन मुकदमों में अभी अदालत ने मुख्तार पर चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय नहीं किये हैं.

ये भी पढ़ें- UP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में होगा मतदान, देखें सूची

ये भी पढ़ें- एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ने पर भ्रष्ट तहसीलदार ने किया ऐसा काम, जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- किसान और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा BKU

Related Articles

Back to top button