लखीमपुर खीरी : सांसद पुत्र ने चढ़ाई आंदोलित किसानों पर गाड़ी, जिले में भारी बवाल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम बना प्रशासन के लिए सरदर्द, आक्रोशित किसानों ने जलाई गाड़ी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लखीमपुर बनवारी पुर पहुंचने से पहले तिकुनिया में बड़ा बवाल हुआ। तिकुनिया खीरी में हजारों किसानों ने सांसद अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री के चैलेंज स्वीकार कर लखीमपुर आ रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए बनाया हेलीपैड को अपने कब्जे में लेकर किसानों ने ताकत का प्रदर्शन दिखाया।

एडीजी प्रशांत कुमार एलओ लखीमपुर खीरी जा रहे हैं। आईजी रेंज लखनऊ मंडलायुक्त भी जा रहे हैं। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों की भी पिटाई करी। किसानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा कैमरे भी तोड़े गए।

सपा एमएलसी उदयवीर सिंह का बयान

लखीमपुर खीरी की घटना की समाजवादी पार्टी घोर निंदा करती है इस सरकार में अत्याचार की अति हो गई है। किसानों को राहत देने की जगह केंद्रीय मंत्री के बेटे ने उनको अपनी गाड़ी से कुचल ने काम किया है। गोलियां चलाई गई है समाजवादी पार्टी इसकी निंदा करती है। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर जाकर सब किसानों से मिलकर उनकी पीड़ा को समझेगा। उस स्थिति की रिपोर्ट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौपेगा। यह सरकार जो अपराधी हैं गोरखपुर के हत्यारे अभी तक नहीं पकड़े गए और सरकार के मंत्री किसानों को रौंद रहे हैं ।

सपा प्रवक्ता की मनोज काका का बयान

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर में इस देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे किसानों को भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद और केंद्रीय मिनिस्टर के बेटे ने कुचल दिया। उसको योगी आदित्यनाथ का शय मिला है समाजवादी पार्टी मानती है। इस देश का किसान और हम सभी लोग किसानों के साथ खड़े हैं। पूरे देश का किसान और बहुजन वर्ग इसको माफ नहीं करेगा। अंग्रेजो की गुलामी करने वाले आज लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं। उन्हें डर है जो देश के बेची करण कर रहे हैं उसका किसान विरोध क्यों कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी इन से सवाल करना चाहती है इस देश के किसानों को नहीं कुचला है। 124 करोड़ लोगों को रोटी देने वालों को कुचला है भारत के लोकतंत्र में बीजेपी सरकार ने जो किया है। इसका मुंहतोड़ जवाब इस देश के लोगों को देना पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button