सांसद ने संसदीय क्षेत्र के सड़कों व स्वास्थ्य महकमा को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए सूबे के पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं।जो काम 1 दिन 2 दिन या हफ्तों में हो सकता है उसके लिए महिनों लगाने की आखिर क्या आवश्यकता है।

सुल्तानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के तीसरे व अंतिम दिन शास्त्रीनगर आवास पर जनता दरबार लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया। सांसद श्रीमती गांधी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्त कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की है। श्रीमती गांधी ने कहा मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं।जो काम 1 दिन 2 दिन या हफ्तों में हो सकता है उसके लिए महिनों लगाने की आखिर क्या आवश्यकता है।

बताते सांसद श्रीमती गांधी ने एक मामले को लटकाने को लेकर शहर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को फटकार लगाई। सांसद ने सोमवार को जनता दरबार के दौरान लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की।उन्होंने अपने प्रतिनिधि रणजीत कुमार को भी हिदायत दी कि आम लोगों की समस्याओं को तेजी से निपटवायें।और सरकार की भी यही मंशा है।मैं सुस्त और लापरवाह अधिकारियों को कतई बर्दाश्त नहीं करती हूं। उन्होंने कहा अगर अधिकारी कर्मचारी समय से काम को करदे तो जनप्रतिनिधियों के यहां सैकड़ों की संख्या में लोग समस्याओं को लेकर ना पहुंचे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया श्रीमती गांधी पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे होते हुए सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो गई। श्रीमती गांधी लखनऊ से 3:30 बजे फ्लाइट द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगी। जनता दरबार में सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशिकांत पांडे, राजेश पांडे,श्याम बहादुर पांडे,चन्द्र प्रताप सिंह संतोष दुबे,राजधर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े-SO को फोन लगाकर मेनका गांधी ने लगाई फटकार! जाने क्या है मामला ?

 

 

तो वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने शहर विधायक विनोद सिंह व सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय के साथ सोमवार को लखनऊ में संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट की।सांसद श्रीमती गांधी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात के दौरान बताया कि लोक निर्माण विभाग मुख्यालय को पूर्व प्रेषित जिले की प्रमुख महत्वपूर्ण मार्गों बरौसा- विरसिंहपुर मार्ग, मुसाफिरखाना- बल्दीराय- बहुरांवा मार्ग , मोतिगरपुर- दोस्तपुर मार्ग, कुड़वार- अलीगंज मार्ग,टेड्हुई – दादूपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तक नया बाईपास आदि की वित्तीय स्वीकृति दिया जाना अति आवश्यक है।

साथ ही साथ श्रीमती गांधी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को अवगत कराया कि इसके अलावा उनके संसदीय क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे निर्माण के दौरा क्षतिग्रस्त ग्रस्त हुए 10 दर्जन से अधिक सड़कों का पूनर्निर्माण कराया जाना भी जनहित में अत्यंत आवश्यक है।सांसद श्रीमती गांधी ने सभी सड़कों का प्रस्ताव लिखित रूप में पीडब्ल्यूडी मंत्री को सौपा और जल्द से जल्द प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण कराने तथा नगर के चौड़ीकरण कार्य को भी अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आग्रह किया है। सांसद श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्था चाक-चौबंद कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की।श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री से जिला अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ कराने सहित कोइरीपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को ध्वस्त कर नये भवन निर्माण की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।श्रीमती गांधी ने कूरेभार ,बहुरांवा,करिया बझना सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों के लंबित निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने का भी अनुरोध स्वास्थ्य मंत्री से किया।श्रीमती गांधी ने मंत्री से बिरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त अस्पताल का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के साथ – साथ शासन द्वारा स्वीकृत चिकित्सकों, टेक्नीशियन आदि पदों पर अतिशीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट – संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button