गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, बनायी बेदी

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर छ्ठ घाटों का निरीक्षण किया और सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर छ्ठ घाटों का निरीक्षण किया और सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान सांसद ने रामगढताल स्थित छठ घाट पर खुद बेदी भी बनायी और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??

सांसद ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप लोग इस महापर्व को विभिन्न पोखर एवं घाटों पर संयम से मनाएं। कोविड महामारी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें। ताकि आपका त्योहार सुरक्षित तरीके से मने। लोक आस्था का महापर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सबों की भी है।छठ घाटों पर उचित दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग कर हम सब इस महापर्व की संपन्नता को नया आकार देंगे।

सांसद रवि किशन ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं लोक आस्था से जुड़े चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर गोरखपुर की देव्तुल्य् जनता के साथ समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियो को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सांसद ने कहा कि छठ पर्व से हमें साधना, तप, त्याग, सदाचार, मन की पवित्रता तथा स्वच्छता और निर्मलता बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने लोक-आस्था के इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, सामाजिक समरसता और एकता के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया है। सांसद ने छठ पर्व के अवसर पर सभी के सुखी एवं वैभवपूर्ण जीवन की मंगलकामना की है।

Report- Ankit Srivastava

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button