सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना को लेकर जारी किये नए दिशानिर्देश, 50% क्षमता के साथ ….
कोरोना पाबंदियों में रियायतें देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।
प्रदेश में योगी सरकार को देखते हुए अब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने यहां पे कोरोना पाबंदियों में रियायतें देने का फैसला किया है। जल्द ही सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ खोलने की तैयारी में है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी सिनेमा हॉल को 50% क्षमता के साथ खुलने के निर्देश जारी कर दिए है। इसके साथ ही प्रदेश के रेस्टोरेंट को भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति मिल गयी है।
मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है – मुख्यमंत्री
कोरोना पाबंदियों में रियायतें देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना वायरस के मामले गिरकर 18 हो गए हैं। जबकि सक्रिय मामले 296 हो गए हैं। राज्य के 44 जिलों में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है।”
मध्य प्रदेश में कोरोना के लिए जारी किये गए दिशानिर्देश
नए दिशानिर्देश के बाद मध्य प्रदेश में होने वाली शादियों में अब अधिकतम 100 लोग हो सकते है शामिल। वहीं इससे पहले अधिकतम संख्या 50 थी। वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते है। पहले इसकी संख्या 20 थी। वहीं बाज़ारों के बंद होने की समय-सीमा को बड़ा दिया गया है। जो मार्केट पहले 8 बजे तक तक बंद हो जाते थे अब नए दिशानिर्देश के बड़ा वो 10 बजे तक खोले रहेंगे।
तीसरी लहर को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश
वहीं सीएम ने कहा कि, “महाराष्ट्र और केरल में मामले कम नहीं हो रहे हैं। दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगस्त माह में मामले बढ़ सकते हैं। लेकिन हम तीसरी लहर को भी नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :