सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी नवनिर्मित पुलिस चौकी का करेंगी उद्घाटन
सांसद मेनका गांधी का दो दिवसीय दौरे के लिए आज शाम सुल्तानपुर मेनका गांधी पहुंचेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगी। स्टेडियम में जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगी।
सुल्तानपुर। सांसद मेनका गांधी का दो दिवसीय दौरे के लिए आज शाम सुल्तानपुर मेनका गांधी पहुंचेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगी। स्टेडियम में जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगी।
9 करोड़ 38 लाख की लागत से निर्माण होगा
खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहेंगे। मंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ कार्यक्रम ढबिया-चंदौर ड्रेन का शिलान्यास करेंगी। 9 करोड़ 38 लाख की लागत से निर्माण होगा।
ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’
कल शाम दिल्ली के लिए सांसद रवाना होंगी। साढ़े दस बजे खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ पं. गोविद बल्लभ पंत स्पोर्टस स्टेडियम में पांच करोड़ की अधिक की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगी।
दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी
एक बजे जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ इसौली विधान सभा के बाबा ब्रह्मचारी पीठ परिसर तिवारीपुर चंदौर गांव में नौ करोड़ 38 लाख रुपये खर्च कर ढबिया-चंदौर ड्रेन की सफाई आदि कार्यों की आधारशिला रखेंगी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
तैयारी को दिया अंतिम रूप : चंदौर-तिवारीपुर में ढबिया-चंदौर झील के निर्माण के शिलान्यास को लेकर महिला जिलाध्यक्ष बबिता तिवारी, महावीर श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, संदीप तिवारी, अवधेश दास आदि ने शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
2018 में सांसद ने सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह
महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मई 2018 में वरुण गांधी के समक्ष किसानों की यह समस्या रखी थी, जिसमें सतहरी झील के कारण हजारों एकड़ जमीन के जलमग्न होने से खेती नहीं हो पा रही थी। इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी को समस्या को गंभीरता से लेने के साथ प्रभावी कार्रवाई को लिखा था। उसके बाद जून 2018 में सांसद ने सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह को भी पत्र लिखा
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :