महात्मा गांधी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है। धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है। इस मंत्र को बापू ने अपने जीवन में अक्षरश: उतारा भी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा सत्य एवं अहिंसा की अद्वितीय शक्ति से विश्व को परिचित कराने और भारत की स्वतंत्रता एवं जनसेवा के लिए अपना प्राणोत्सर्ग करने वाले राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

ये भी पढ़ें – मूंछे हो तो ‘हेड कांस्टेबल सीबी शुक्ला’ जैसी हो वरना न ……

उन्होंने कहा कि बापू (Mahatma Gandhi)कहते थे कि कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है। धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है। इस मंत्र को बापू ने अपने जीवन में अक्षरश: उतारा भी।

योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकेगा

उन्होंने कहा कि बापू (Mahatma Gandhi) के क्षमा भाव, दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम था कि देश उनके पीछे चला और अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा। उनके योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकेगा।

Related Articles

Back to top button