मऊ: अंसारी के किले में सरकार की सेंधमारी, ग़ज़ल होगा ध्वस्त

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी, उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर अंसारी के

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी, उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर अंसारी के नाम से संचालित गजल होटल पर गुरुवार को एसडीएम कोर्ट फैसला आ गया। कोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है। अगर वह स्वयं होटल को नहीं गिराएंगे तो प्रशासन उसे गिरा देगा। इसमें जो खर्च आएगा, वह भी उनसे वसूल किया जाएगा। होटल को गिराने के लिए नगर पालिका परिषद को नामित किया गया है।

गजल होटल की जमीन की खरीद और बिक्री में अनियमितताएं पाई गई हैं। इस मामले में 19 सितंबर को जिला प्रशासन ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं पुत्रों सहित 12 पर मुकदमा दर्ज कराया था। तीन अक्तूबर को इस मामले की एसडीएम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। फैसला सुनाने के लिए सात अक्तूबर की तिथि तय की गई थी। लेकिन, कुछ कारणों से उस दिन फैसला नहीं सुनाया गया। गुरुवार देर शाम एसडीएम ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा कि होटल मालिक एक सप्ताह में अवैध निर्माण ध्वस्त करा दें, नहीं तो प्रशासन इसे गिरवाएगा।

 

Related Articles

Back to top button