लखनऊ : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंटर में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह का हुआ आयोजन

राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंटर में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया।

राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंटर में समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशक डॉक्टर आनंद प्रकाश माहेश्वरी ।

यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की वीरता की कहानी अब आप अपने मोबाईल फोन पर ऑडियो में सुन सकेंगे। वीरता की कहानियों को हमेशा जिंदा रखने के लिए सीआरपीएफ ने बिजनौर रोड स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ महानिदेशक डॉक्टर ए पी माहेश्वरी उपस्थित हुए। उन्होंने नीलेश मिश्रा के ‘स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में भारी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा और भी लोग मौजूद रहे।

सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ ए पी महेश्वरी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा सीआरपीएफ देश का सबसे सुशोभित पुलिस बल है। जिसे 2112 वीरता पदक देश के द्वारा प्राप्त हुए। सीआरपीएफ ने निस्वार्थ सेवा भाव से देश की सेवा की और 2224 बहादुरों का बलिदान किया है। जिन्होंने अपने देश की परवाह अपने और अपने साथी की जान से ज्यादा की। प्रत्येक कहानी अपने साथ अनुभूति त्याग मानवता और बहादुरी का पाठ लेकर आती है। हमें खुशी है कि नीलेश मिश्रा के साथ हमारे संबंध ना केवल हमारे बहादुरों के साथ होंगे अपितु उनके रिश्तेदारों और परिवारों की कहानियों को भी इनके माध्यम से दुनिया को बताया जाएगा।

Report- Faisal

Related Articles

Back to top button