Mother’s Day 2022: जानें आठ मई को क्यों मनाया जाता है ‘मदर डे’
Mother’s Day 2022: मां को गर्व महसूस कराने एवं सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। प्रतिवर्ष 8 मई को यह दिवस मनाया जाता है। मदर्स-डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे सनडे को मनाया जाता है। मां के लिए प्रेम जताने के लिए वैसे कोई दिन नहीं है, किंतु दिन मां के प्रति अपनी सवेंदना और प्यार जताने से ये दिन बहुत खास हो जाता है। दुनिया में मां के बराबर कोई भी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मदर्स डे को मानाने का शुरूवात अमेरिका से हुई। फिर धीरे धीरे ये दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाना लगा। मदर्स डे (Mother’s Day 2022) को शरू करेने का क्रेडिट यूएसए के ऐना एम. जारविस को जाता है। इनका जन्म अमेरिका के पश्चिमी भाग वर्जीनिया में हुआ था। जारविस अपनी मम्मी को बहुत प्यार करती थी और अपनी मां को ही अपना सब कुछ मानती थी। मां के निधन बाद उन्होंने अपने प्यार को जताने और उनको सम्मान देने के लिए इस दिन की शुरुआत की थी। जो कुछ सालों बाद विश्वभर में मदर्स डे मनाया जाने लगा।
पिछले 100 सालों से मनाया जा रहा है ‘मदर डे’
आपको बता दें कि पिछले 100 सालों से यह दिवस मनाया जा रहा है। अमेरिकी संसद में प्रेसिडेंट विड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को को एक कानून पास किया था। जिसमे मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने की बात कही गई थी। तत्पश्चात विश्व भर में मदर्स डे (Mother’s Day 2022) मनाया जाने लगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :