शामली- मृतक जवान की मां और पत्नी मांग रही न्याय, सरकार से की CBI जांच की मांग…
शामली- मृतक जवान की मां और पत्नी मांग रही न्याय, सरकार से की CBI जांच की मांग...
Mother wife deceased jawan justice CBI inquiry government Shamli:- शामली. देश की सेवा के लिए बीएसएफ में नौकरी कर रहे विकास नाम के जवान की 5 दिन पहले मौत हो गई है। वही विकास की यह मौत कैसे हुई, यह हत्या है या आत्महत्या। यह गुत्थी उलझती जा रही है। क्योकि पांच दिन पहले बीएसएफ के जवान की पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।
Mother wife deceased jawan justice CBI inquiry government Shamli:-
- जवान विकास के शरीर पर चोट के निशान भी है ओर हाथ व पैर के नाखून भी फटे हुए हैं।
- इतना ही नहीं विकास के शरीर में गोली भी लगी हुई है।
- इस पूरी घटना के पीछे विकास की पत्नी पम्पा मेहता ओर माँ सरकार सीबीआई से जांच कराकर न्याय की मांग कर रही है।
- क्योकि पम्पा मेहता को 100 प्रतिशत विश्वास है कि उसके पति विकास की हत्या की गई है।
- जिसके चलते विकास की पत्नी ने अपने पति का अंतिम संस्कार कराने के लिए भी मना कर दिया है।
- वही ग्रामीण भी गांव में पंचायत कर विकास की मौत पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।
- मृतक विकास को शहीद का दर्जा देते हुए राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े हुए है।
विकास साल 2013-14 में बीएसएफ में हुआ था भर्ती
- दरअसल आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाख निवासी विकास वर्ष 2013-14 में bsf में भर्ती हुआ था।
- वही विकास की शादी bsf में तैनात पम्पा मेहता नाम की युवती से हुई थी।
- जिसके बाद विकास के पास 1 वर्ष का बेटा भी है।
- वही बीते 5 दिन पहले पश्चिम बंगाल के जनपद नदिया में ड्यूटी के दौरान विकास की मौत हो गई थी।
- वही विकास की मौत की सूचना विकास की पत्नी को बीएसएफ कमांडेंट द्वारा दी गयी थी।
- जिसके बाद गांव में पम्पा मेहता द्वारा अपने परिजनों को विकास की मोत की जानकारी दी गई थी।
पत्नी नहीं समझ पा रहीं कैसे हुई पति की मौत
- वही विकास की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया था।
- लेकिन अभी तक भी परिजनों की समझ नहीं आ रहा था कि विकास की मौत कैसे हुई है?
- इतना ही नही विकास की पत्नी भी bsf में ड्यूटी कर रही है वह भी नही समझ पा रही है कि उसके पति की मौत कैसे हुई है।
विकास की हत्या हुई है या आत्महत्या
वैसे पम्पा मेहता बीएसएफ की बटालियन पर हत्या करने का आरोप लगा रही है और अपने पति की इस हत्या की सीबीआई जांच कराते हुए घटना में शामलि अधिकारियों को फांसी देने की मांग कर रही है। क्योकि पम्पा मेहता समझ नहीं पा रही है कि विकास की हत्या हुई है या आत्महत्या।
घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग
क्योंकि विकास की पत्नी ने जब कमांडेड से अपने पति को देखने की बात कही तो कमांडेंट ने उसकी पत्नी से घण्टो पूछताछ की है। और फिर पम्पा को शव दिखाने से इंकार कर दिया था। वही 5 दिन बाद आज गांव लाख में जब विकास का शव आया तो ग्रामीणों ने भी पंचायत कर विकास का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। क्योकि विकास को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीण भी विकास को शहीद का दर्जा देकर उसका अंतिम संस्कार करने ओर घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है।
#Shamli, #deceased jawan, #CBI investigation,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :