बलिया : एक बच्चे की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, मिलने पहुंची तो प्रेमी ने बना लिया बंधक

सोशल मीडिया के जरिये पनपे प्यार के पीछे अक्सर धोखा होता है। इस धोखे में बिहार की एक विवाहिता भी फंस गई और प्रेमी ने उसे बहाने से बुलाकर बंधक बना लिया।

बलिया। सोशल मीडिया के जरिये पनपे प्यार के पीछे अक्सर धोखा होता है। इस धोखे में बिहार की एक विवाहिता भी फंस गई और प्रेमी ने उसे बहाने से बुलाकर बंधक बना लिया।

एक बच्चे की मां फेसबुक पर युवक के प्यार में इतनी पागल हो गई कि वह उससे मिलने बिहार से उत्तर प्रदेश के बलिया चली आई। आरोप है कि वहां उसे प्रेमी ने बंधक बना लिया। किसी तरह से उसने अपने परिजनों को इसकी खबर दी तब जाकर पुलिस ने उसे छुड़ाया।

#Dussehra : दशहरा या विजयादशमी की पूजा का ये है तरीका और मुहूर्त

बिहार के नेवादा की डेढ़ साल के बच्चे की मां को फेसबुक पर बलिया के हल्दी थानाक्षेत्र के एक युवक से सम्पर्क हुआ और फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोस्ती बढ़ी। बातचीत का सिलसिला चल निकला तो कुछ ही दिनोें में दोनों में प्यार पनप गया। फेसबुक पर हुआ प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वो मिलने की प्लानिंग किरने लगे। शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने के बावजूद वह उस युवक के प्रेम में इतनी पागल हुई कि उससे मिलने के लिये बिहार के नेवादा से 887 किलोमीटर दूर यूपी के बलिया चली आई।

घरवालों ने पुलिस की मदद ली और बलिया पहुंचे

आरोप है कि जिस प्रेमी के लिये वह अपना सबकुछ छोड़कर आयी थी उसने ही उसे बंधक बना लिया। किसी तरह उसने पड़ोस की एक महिला के मोबाइल से अपने परिवार वालों को फोन किया और अपने साथ घटी घटना के बारे में अवगत कराया। खबर मिलने के बाद परेशान घरवालों ने पुलिस की मदद ली और बलिया पहुंचे।

वहां पुलिस ने युवती और उसके बच्चे का बरामद कर पूछताछ के बाद घरवालों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवती के परिजन अपनी बेटी को पाकर संतुष्ट हैं। युवक के खिलाफ वह कोई कार्रवाई नहीं चाह रहे थे। हालांकि पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उसे वाकई में बंधक बनाया गया था या फिर वह अपनी मर्जी से रह रही थी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button