राजस्थान से लेकर दिल्ली तक मौजूद है ऐसी भूतिया जगह जहां…
आज के समय में अगर आप किसी से ये पूछते है कि क्या आपको भूतों या आत्माओं पर भरोसा है, तो आपको इस सवाल का मिला जुला जवाब मिलेगा।
आज के समय में अगर आप किसी से ये पूछते है कि क्या आपको भूतों या आत्माओं पर भरोसा है, तो आपको इस सवाल का मिला जुला जवाब मिलेगा। क्योंकि आज जितने लोग भूत-प्रेत पर यक़ीन करते है तो उतने ही लोग इस पे बिलकुल भी यकीन नहीं करते है। उन लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत सिर्फ़ लोगों के मन का एक वेहम है उससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। तो उन लोगों को हम बता दे कि आज भी देश में कई ऐसे जगह हैं जहां पर लोगों ने डर को महसूस किया है।
देश की ऐसी ही कुछ डरावनी जगहों के बारे में आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे। तो चलिए जानते है उन जगहों के बारे में –
1 – सुरज डूब जाने के बाद भानगढ़ जाना हो सकता है खतरनाक
राजस्थान के रेगिस्तान में मौजूद भानगढ़ किला इस वक्त देश की सबसे डरावनी जगह बनी हुई है। इस जगह को लेकर कहा जाता है कि जब भी यहां पे कोई टूरिस्ट आता है तो यहां पे उन्हें कुछ अलग तरह का ही अनुभव महसूस होता है। ये जगह रात में कितनी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि यहां पर सूरज डूबने के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलती है।
2 – एकदम से ही गायब हो गए थे कुलधारा में रहने वाले सभी निवासी
राजस्थान में भानगढ़ के अलावा भी कई सारी डरावनी जगह है। उन्ही में से एक कुलधारा भी है। जैसलमेर से 20 किलोमीटर दूर कुलधारा को भी लेकर कई सारी बातें सामने आती रहती है। जिनमे से एक ये है कि कुलधारा के एक शासक को गांव के मुखिया की बेटी से प्यार हो गया था लेकिन बेटी और उसका पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में शासक ने मुखिया पर नाजायज टैक्स लगा कर उन्हें परेशान किया जिसके बाद पूरा का पूरा गांव ही अपना सामान लेकर ‘गायब’ हो गया। इतने सारे लोग कहां गए इसका किसी को पता नहीं है।
3 – आज भी शनिवारबाड़ा में सुनाई देती है उस शासक की आवाज
पुणे में स्थित शनिवारबाड़ा भारत के इतिहास के वीर योद्धा पेशवा बाजीराव के सम्मान में 1732 में बनवाया गया था। इसी स्थान पे पेशवा बाजीराव की 1773 में महल के गेट पर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद यहां जाने वाले लोग बताते है कि आज भी उसी शासक की आवाज सुनाई देती है जिसमें वो बोलता है कि…’काका मुझे बचा लो। बता दे कि इस महल में 1828 में भयंकर आग लगी थी जो कि सात दिनों तक बुझी नहीं थी। इस आंग में कई सरे लोग मारे गए थे।
4 – दूसरे दिन अपने आप एक्सीडेंट वाली जगह पहुंच गयी थी ओमबाना की बाइक
1991 में राजस्थान के पाली में ओमबाना नामक शख्स का बाइक एक्सीडेंट की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ओमबाना की बाइक को उठा के थाने ले आई। अगले दिन जैसे ही पुलिस वालो को पता चला कि ओमबाना की बाइक वापस उसी जगह जाकर खड़ी थी तो उनके तो होश ही उड़ गए। पुलिस फिर से बाइक को थाने ले गई और उसका पेट्रोल भी निकाल लिया लेकिन फिर भी वो बाइक अपने आप एक्सीडेंट वाली जगह पर ही पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने एक्सीडेंट वाली जगह पर ही बाइक को खड़ा करके उसके आगे शीश झुकाना शुरू कर दिया।
5 – दिल्ली के संजय वन में घट चुकी है कई सारी घटनाएं
राजधानी दिल्ली में मौजूद संजय वन को भी डरावनी जगहों की सूची में रखा जाता है। संजय वन साउथ दिल्ली का घना जंगल है जो लगभग 10 किलोमीटर एरिया में जेएनयू से लेकर कुतुब मीनार तक फैला हुआ है। यहां पर अंदर श्मशान घाट भी है। कई लोगों ने यहां पर कुछ डरावनी घटनाएं होने को महसूस किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :