बरेली :अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक एससी छात्रों को मिलेगा लाभ- बीजेपी
बरेली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच सालों में पांच करोड़ से ज़्यादा अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचने के लिए
बरेली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले पांच सालों में पांच करोड़ से ज़्यादा अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचने के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति पीएमएस-एससी की केंद्र प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक बदलावों के साथ अनुमोदित की है, ताकि छात्र अपनी उच्च शिक्षा बेहतर तरीके से पूरी कर सकें।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
मंत्रिमंडल ने कुल 59,048 करोड़ रुपये का निवेश अनुमोदित किया है जिसमें 35,534 करोड़ रुपये यानी तकरीबन 60 फीसद केंद्र सरकार ख़र्च करेगी जबकि बाकी की राशि राज्य सरकारों को ख़र्च करनी पड़ेगी। यह स्कीम प्रतिबद्ध देयता प्रणाली को प्रतिस्थापित करेगी साथ ही इस महत्वपूर्ण स्कीम में केंद्र सरकार की भागीदारी अधिक होगी। सरकार का लक्ष्य है कि पांच साल के भीतर जीईआर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डीपी भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में 23 दिसंबर को भारत के करोड़ों दलित छात्र-छात्राओं के हित में बड़ा फैसला लिया था। जिसके मुताबिक 10वीं के बाद अनुसूचित जाति के जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं उनके लिए यह छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है जिसमें 60 फीसद अंश केंद्र और 40 फीसद अंश राज्य सरकार का होगा।यह छात्रवृत्ति सीधे छात्रों के खाते में जाएगी। किसी भी फर्जीबाड़े और घोटाले से बचने के लिए हर महीने इसकी समीक्षा की जाएगी। यह योजना दलित सशक्तिकरण के लिए बड़ा अभियान है। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन शर्मा समेत महागनर अध्यक्ष केएम अरोड़ा और एससी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रामबाबू वर्मा मौजूद रहे।
Report -Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :