पिछले 24 घंटे में 43 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, 338 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,263 मामले सामने आए हैं और 338 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40,567 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,263 मामले सामने आए हैं और 338 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40,567 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,93,614 है।
राज्यों में कोरोना का हाल –
बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के सबसे अधिक मामलों की बात करे तो वो केरल से आये है जहां पिछले 24 घंटे में 30,196 मामले दर्ज किए गए हैं. केरल के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां में 4,174, तमिलनाडु में भी 1,587, आंध्र प्रदेश में 1361, कर्नाटक में 1,102, और पश्चिम बंगाल में 751 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें 181 भी केरल में ही हुई हैं.
देश मेंवैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी
कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफी तेज की गयी है. अब तक देश में 71.65 करोड़ लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है. भारत में अब तक कुल 71,57,85,146 वैक्सीन डोज दी गई हैं. इसमें से 54,74,35,320 लोगों को पहली खुराक और 16,85,17,856 लोगों को पहली खुराक और 16,85,17,856 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. वहीं, अब तक 53.68 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :