रहें सतर्क: भारत में नए कोरोना वायरस के और मरीज मिलें, क्या आपके शहर में दी इसने दस्तक?
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार से पूरी दुनिया में हलचल है| चिंताजनक बात यह है कि अब इसने फैलाना शुरू कर दिया है। यह अब ब्रिटेन तक ही सीमित नहीं रह गया है। अन्य देशों में भी यह दस्तक दे चुका है।
ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार से पूरी दुनिया में हलचल है| चिंताजनक बात यह है कि अब इसने फैलाना शुरू कर दिया है। यह अब ब्रिटेन तक ही सीमित नहीं रह गया है। अन्य देशों में भी यह दस्तक दे चुका है।
जहां भारत भी इससे अछूता नहीं है| ब्रिटेन से लोगों के जरिये यह भारत पहुंच चुका है| ब्रिटेन(UK) से भारत लौटने वाले लोगों में अबतक 20 लोग नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं| मसलन पहले जहां 6 लोगों में यह कोरोना वायरस मिला था वहीं अब 14 और लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। बताया गया है कि इन 20 लोगों में से 8 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं, बाकि अलग-अलग जगहों के हैं।
ब्रिटेन से भारत लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है
बता दें कि इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। खासतौर पर इनकी निगरानी की जा रही है| इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है| गौरतलब है कि ब्रिटेन से भारत लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है| इनमें से जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये पुराने कोरोना से पीड़ित हैं या नए से।
तेजी से फैलता नया कोरोना वायरस
कहते हैं कि कोरोना का ये नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है। कोरोना वायस का यह नया प्रकार पहले वाले से ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलता है| फिलहाल, भारत के साथ-साथ अन्य देशों के वैज्ञानिक इसपर रिसर्च कर रहे हैं| रिसर्च में ठोस परिणाम सामने आने के बाद ही पता लगेगा कि कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक है।
ये भी पढ़ें – Shocking : 70 साल के बुजुर्ग ने खुद से 45 साल छोटी लड़की से की शादी
बतादें कि, भारत में पुराने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन लगने का काम आने वाले दिनों में शुरू होने वाला है ऐसे में इस बीच कोरोना वायरस के नए रूप का भारत में आ जाना क्या कोरोना वैक्सीन निर्माण और लगने की प्रक्रिया पर कोई असर डालेगा|
ज्ञात रहे कि यूनाइटेड किंगडम से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक कर दिया गया है|केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :