बिहार चुनाव : पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज , पार्टियों ने कसी कमर, कई रैलियों की बहार

बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।  इसकी चलते पूरा दिन रैलियों की बहार रहेगी।  सोमवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।  इसकी चलते पूरा दिन रैलियों की बहार रहेगी।  सोमवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

प्रचार का अंतिम दिन होने के वजह से राज्य में आज कई बड़ी चुनावी रैलियां होनी हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं आज चुनावी रैली करने जा रहे हैं।

रवि किशन भी करेंगे चार रैली 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दो जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे. दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा के अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं।

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं. बीजेपी के ये दोनों नेता वरसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button