लखनऊ : फिल्म कलाकारों को डरा रही है उद्धव सरकार: मोहसिन रजा
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र की उद्घव सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किअंडरवल्र्ड डॉन का दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही है।
Mohsin Raza : उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza ) ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंडरवल्र्ड डॉन का दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही है।
अंडरवल्र्ड डॉन के जरिए धमकाया जा रहा है
महाराष्ट्र में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार अंडरवल्र्ड डॉन के इशारे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवल्र्ड डॉन के जरिए धमकाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पिता कर रहा था खेत में काम और पास में खेल रहे थे बच्चे अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है।
ये भी पढ़ें – बैंड-बाजे के साथ घर से निकली थी बारात, अचानक दूल्हे के साथ हुआ कुछ ऐसा कि खौफ में हैं लोग
उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में ही उद्योग लगाएंगे। मोहसिन रजा ने कहा कि सीएम योगी के महाराष्ट पहुंचने पर वहां की सरकार डर गई है। कलाकार मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जता रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मैग्नेटिक पावर तो योगी में है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :