योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा पहुंचे अमेठी, प्रियंका गांधी की संगम में डुबकी को लेकर कसा तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में अमेठी (Amethi) पहुंचे, जहां उन्होंने...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम में अमेठी (Amethi) पहुंचे, जहां उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ मीटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की।

रामपुर में मशहूर दरगाह हाफिज शाह जमाल उल्लाह  के सज्जादा नशीन शाह फरहत अहमद जमाली को पुलिस द्वारा उनके घर से हिरासत लेने पर मंत्री (Mohsin Raza) ने कहा कि वो सज्जादा नशीन हैं या कोई भी नशीन हैं, अगर वो दोषी हैं तो उन पर कार्रवाई होगी। मंत्री ने आगे कहा कि चाहे वो कहीं के इमाम साहब हों या सज्जादा नशीन हों, दोषी कोई भी होगा, वो दोषी है। कानून के दायरे में अगर वो दोषी है तो सजा भी उसको होगी, वो जेल भी जाएगा।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान

मंत्री (Mohsin Raza) ने पत्रकारों से आगे काफी विस्तार से बातचीत की। एक बार फिर उन्होंने बढ़े हुए अपराध के मुद्दे पर सरकार को बचाया वो भी तब जब कासगंज में शराब माफियाओं ने सिपाही की निर्मम हत्या करते हुए दरोगा को लहूलुहान किया था। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के राज में कानून का राज स्थापित हुआ है। कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जिनको लेकर हम मीडिया पर चर्चा तो करते हैं, लेकिन जब उसके पीछे जाते हैं तो आपसी रंजिश निकलकर आती है। इसके बाद मंत्री ने सबको जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इसको आपको हमें सामाजिक तौर पर हम सबको भी रोकना होगा कि हम अगर कहीं गांव और मोहल्लों में रहते हैं और दो परिवार आपस में लड़ रहे हैं और चले जा रहे हैं। तो इस बिना पर भी जिम्मेदारी सामूहिक रुप से होती है कि उनको दोस्त बनवाने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बढ़ाई गई सुरक्षा, जैश आतंकी ने किया बड़ा खुलासा

वहीं, मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संगम में डुबकी लगाने पर मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि, विपक्ष किसानों के मुद्दे पर फेल हो गया है, ये बात वो जानता है, इसलिए विपक्ष सिर्फ नाव चला रहा है। पत्रकारों ने मंत्री से पूछा कि गुलाब नबी आजाद ने कहा के देश का नवयुवक मुसलमान देश के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब नही देख सकता, इस पर क्या कहेंगे? मंत्री ने कहा ये तो गुलाम नबी आजाद ही बता पाएंगे आपको, लेकिन हम यहां बैठे हैं आपके सामनें, भारतीय जनता पार्टी में मैंने कोई चुनाव नही लड़ा था। भारतीय जनता पार्टी और हमारे संगठन ने प्रदेश में मंत्री बनाकर हमें एक जिम्मेदारी दी और मैं अल्पसंख्यक समाज के लिए पिछले चार वर्षों से लगातार काम कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button