संन्यास तोड़कर फिर से क्रिकेट खेलने को तैयार हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, रखी है ये शर्त…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पिछले महीने संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने के संकेत दिए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से पिछले महीने संन्यास लेकर सबको चौंकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (mohammad aamir) ने फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने के संकेत दिए हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि, मैं पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व के लिए तभी उपलब्ध रहूंगा, जब यह प्रबंधन हट जाएगा. इसलिए कृपया अपनी कहानी बेचने के लिए फर्जी खबरें फैलाना बंद करें.
पिछले सप्ताह ही आमिर (mohammad aamir) ने कहा था कि, पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम के माहौल में काफी बदलाव की जरूरत है. उन्होंने मीडिया से कहा, खिलाड़ियों को खुद के लिए समय और स्वतंत्रता दें. ड्रेसिंग रूम में इस डरावने माहौल को खत्म करें, यही खिलाड़ी आपके लिए मैच जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: सिराज और शार्दुल की जादुई गेंदबाजी के सामने ढेर हुए कंगारू, सिर्फ इतने रनों पर सिमटी टीम
टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर (mohammad aamir) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने के बाद पिछले महीने बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
आमिर (mohammad aamir) ने संन्यास के पीछे की वजह को लेकर बताया था कि, मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार युनूस पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था. आमिर ने 2019 में सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. आमिर ने 36 टेस्ट में 119 विकेट झटके हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :