राहुल गांधी के सवालों पर पीएम मोदी का पलटवार कहा- कई राज्यों में चुनावी हार के बाद भी कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा है
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के आरोपों पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के आरोपों पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से कई राज्यों में चुनावी हार के बाद भी कांग्रेस ने अपना अहंकार नहीं छोड़ा है।
महंगाई को लेकर मोदी का पलटवार
देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मंहगाई एक बड़ा मुद्दा है. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष मंहगाई को चुनावी एजेंडा बनाने में जुटा है. प्रधानमंत्री मोदी.. ने मंहगाई के मुद्दे को नेहरू की याद दिलाते हुए कांग्रेस के पाले में ही डाल दिया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की पिछली सरकार के आखिर पांच सालों में लगभग पूरे कार्यकाल के दौरान महंगाई 10 प्रतिशत से ज्यादा रही थी जबकि 2014 से 2020 तक महंगाई 5 प्रतिशत से कम रही है. महंगाई पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले से कहा था, ‘कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :