‘किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा लेकिन प्रधानमंत्री अपने लिए हवाई जहाज खरीद लाए’
प्रियंका गांधी ने पूछा कि क्या गन्ने का दाम 2017 से बढ़ा है? आप सब गन्ना किसान हैं, सरकार ने क्या गन्ने का दाम बढ़ाए. आपका बकाया कितना है? यूपी में गन्ना किसानों 10 हजार करोड़ बकाया है और पूरे देश भर के गन्ने का बकाया देखा जाए तो 15 हजार करोड़ बकाया है.
मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, दिल्ली में किसानों को अपमानित किया गया. उन्हें देशद्रोही और आंदोलनजीवी कहा गया. दिल्ली का बॉर्डर पीएम के आवास से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है, प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया का भ्रमण किया लेकिन लाखों किसानों के पास जाकर उनके आंसू नहीं पोछ पाए. उनकी राजनीति सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए है.
प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने आगे कहा, यहां आना मेरा धर्म है और यहां आकर मैं किसी पर एहसान नहीं कर रही हूं. प्रधानमंत्री ने किसानों का मजाक बनाया है. उन्हें परजीवी और आंदोलनजीवी कहा. किसानों की आंखों में आंसू आ जाते हैं तो प्रधानमंत्री के होठों पर मुस्कान आती है.
प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, पुरानी कहानियों में अहंकारी राजा होते थे. जैसे-जैसे उनकी सत्ता बढ़ती चली जा रही थी वो महल में बंद हो जा रहे थे. उनके सामने लोग सच्चाई कहने से डरने लगे, उनका अंहकार बढ़ने लगा. ठीक वैसे ही हमारे पीएम भी उन्हीं अंहकारी राजाओं जैसे बन गए हैं.
प्रियंका गांधी ने पूछा कि क्या गन्ने का दाम 2017 से बढ़ा है? आप सब गन्ना किसान हैं, सरकार ने क्या गन्ने का दाम बढ़ाए. आपका बकाया कितना है? यूपी में गन्ना किसानों 10 हजार करोड़ बकाया है और पूरे देश भर के गन्ने का बकाया देखा जाए तो 15 हजार करोड़ बकाया है. बकाया अब तक पूरा नहीं किया. मगर दुनिया का दौरा करने के लिए पीएम ने दो हवाई जहाज खरीदे हैं. दो हवाई जहाजों की कीमत क्या है? इन दो हवाई जहाजों की कीमत 16 हजार करोड़ रुपये है. जबकि 15 हजार करोड़ रुपये में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: लक्खा सिधाना ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान, 23 फरवरी को…
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) के दामों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने कहा, जिस दिन पेट्रोल (petrol diesel) के दाम ना बढ़ें उसे बीजेपी अच्छा दिन घोषित कर दे. क्योंकि सप्ताह में ऐसा कोई दिन नहीं जब कीमतों में बढ़ोतरी ना होती हो. प्रियंका गांधी (priyanka Gandhi) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम अच्छा दिन कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल (petrol diesel) के दामों में बढ़ोतरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए महंगे दिन हैं.
दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, तेल (petrol diesel) की बढ़ती कीमतें मोदी सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है. उन्होंने लिखा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है. पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :