बड़ी खबर: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, एअर इंडिया से यात्रा करने पर लगेगा आधा किराया

केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन के किराए में कमी करते हुए कहा है कि, ऐसे लोगों का अब आधा किराया पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुर्जगों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन के किराए में कमी करते हुए कहा है कि, ऐसे लोगों का अब आधा किराया पड़ेगा. सरकार के इस फैसले के बाद अब 60 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों का हवाई यात्रा के दौरान लगने वाला किराया आधा माफ किया जाएगा. इसके लिए विमानन मंत्रालय(air india) ने बुधवार को जानकारी दी है.

सरकार की इस स्कीम का विवरण एअर इंडिया(air india) की वेबसाइट पर विसस्तार से दी गई है. जिनके मुताबिक ये नियम लागू किए जाएंगे.

इन सेवा का लाभ लेने के लिए-
भारतीय नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए
भारत में स्थायी रूप से रहने वाले वरिष्ठ नागरिक जो यात्रा की तिथि को 60 साल पूरे कर चुके हों.
भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा की जा सकती है.
टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू.
सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य.

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

इसके साथ ही चेक-इन के समय अथवा बोर्डिंग गेट पर उपयुक्त पहचान पत्र/ दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो मूल किराया जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही टिकट पर धन वापसी नहीं की जाएगी(केवल कर तथा शुल्क की धन वापसी की जाएगी). चेक-इन के समय तथा बोर्डिंग गेट पर पहचान पत्र न दिखाने पर बोर्डिंग नहीं करने दी जाएगी. यह छूट एअर इंडिया(air india) द्वारा प्रचलित उड़ानों तथा एलाइंस एअर कोडशेयर उड़ानों पर लागू है. यह छूट क्षेत्रीय संपर्क एलाइंस एयर कोडशेयर उड़ानों तथा एअर इंडिया(air india) एक्सप्रेस कोडशेयर घरेलू उड़ानों पर लागू नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button