लखनऊ : शिक्षा के अधिकार का उड़ाया जा रहा मजाक, कागजी स्कूलों खोजते हुए भटक रहे है अभिभावक
- शिक्षा के अधिकार का उड़ाया जा रहा मजाक
- कागजी स्कूलों खोजते हुए भटक रहे है अभिभावक
mockery right to education लखनऊ : शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों के लिये कमजोर व अलाभित वर्ग के बच्चों के लिये पच्चीस प्रतिशत ऐसे बच्चों के प्रवेश लेना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आवेदक के निवास स्थान के आस-पास सम्बंधित विद्यालयों की सूची दिखायी पड़ती है। जिसमें से आवेदक अपनी पसंद का विद्यालय चुन कर भर देता है। लाटरी में नाम आने पर प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होती है। आरटीई के द्वारा होने वाले प्रवेश के लिये दो लिस्ट निकल चुकी है परन्तु आवेदकों विद्यालय ढूढ़े नहीं मिल रहे है। जुलाई खत्म होने को आ रहा है परन्तु अभी तक बच्चों के एडमिशन नहीं हो पा रहे है। जो विद्यालय विभाग की सूची में जिन्दा दिखाये जा रहे है हकीकत में वर्षों पहले बंद हो चुके है। या उनका अस्तित्व ही नही है।
ऐसा ही एक उदाहरण राजाजीपुरम स्थित सेंट जोजफ कॉन्वेट स्कूल का है जो कई वर्षोंं से विभाग की सूची में तो चल रहा है परन्तु राजाजीपुरम् में इसका अस्तित्व ही नहीं है। स्थानीय निवासियों को भी इस स्कूल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे सैकड़ों परेशान आवेदक इन गुमनाम स्कूलों को ढूंढ रहे है। और बाद में बेसिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे है।
mockery right to education बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से बना आरटीई का तमाशा:-
- शिक्षा विभाग हर साल सभी विद्यालयों से उनकी वास्तविक स्थिति उनकी कक्षावार छात्र संख्या, अध्यापकों की संख्या व विद्यालय से सम्बंधित सारे विवरण को डीसीएफ के रूप में अनिवार्य रूप से ऑनलाइन व हार्डकापी में जमा करवाताा है।
- प्रत्येक विद्यालय की एक यू-डायस संख्या होती है।
- जिससे वह विद्यालय पहचाना जाता है।
- इस प्रकार जो स्कूल बन्द हो चुके है या संचालन में नहीं है.
- अथवा नये खुले स्कूल आदि सबकी पूरी जानकारी विभाग को होती है।
- परन्तु विभागीय लापरवाही के चलते विद्यालयों की सूची को सालों से अपडेट ही नहीं किया गया है।
- जिसका खामियाजा गरीब अभिभावक को इधर-उधर दौड़ते हुये भुगतना पड़ रहा है।
- ऐसे अनेक गुमनाम स्कूलों के बारे में विभागीय कर्मचारियों को भी कुछ मालूम नहीं होता है।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :