सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक
MLC Sunil Singh Sajan; सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न और बेलगाम आपराधिक घटनाओं की जानकारी लेने प्रतापगढ़ जा रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व एमएलसी सुनील सिंह यादव (MLC Sunil Singh Sajan) को सोमवार को लखनऊ पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया।
- साथ ही वे पूर्व सांसद चन्द्र नाथ सिंह के घर शोक व्यक्त करने भी जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
- बता दें कि सोमवार की सुबह प्रतापगढ़ जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, एमएलसी सुनील सिंह साजन और उदयवीर सिंह को पुलिस ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर रोके जाने के बाद बछरावां मे पूरे डेलिगेशन को रोक दिया।
- इस दौरान पुलिस से काफी कहासुनी हुई।
- उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस ये सब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर कर रही हैं उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा हैं।
- प्रतापगढ़ की घटना पर समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जा रहा था ।
कोरोना संक्रमण के चलते हुआ था निधन
- समाजवादी कार्यकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न और पूर्व सांसद सी एन सिंह के घर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और एमएलसी उदयवीर सिंह को लखनऊ पुलिस ने बहुखंडी विधायक निवास के गेट के सामने रोक दिया।
- मछली सहर के पूर्व सांसद चंद्र नाथ सिंह का कुछ दिन पूर्व कोरोना के चलते निधन हो गया था।चंद्रनाथ सिंह सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :