MLC चुनाव निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह का गायत्री प्रजापति की पुत्र वधू से है सीधा मुकाबला

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ सुल्तानपुर-अमेठी सीट पर 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव होना है। 28 मतदान केंद्रों पर कुल 3894 मतदाता मतदान करेंगे

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज सुल्तानपुर-अमेठी सीट पर 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव होना है। 28 मतदान केंद्रों पर कुल 3894 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें सुल्तानपुर के 2220 तो अमेठी के 1674 वोटर शामिल होंगे। भाजपा ने निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह तो सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की पुत्र वधू शिल्पा को मैदान में उतारा है।

बताते चले की सुल्तानपुर में 14 ब्लॉकों में 2220 वोटर हैं। इसमें धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख व इसौली से बसपा प्रत्याशी यशभद्र सिंह मोनू के ब्लॉक में 147 वोट व बल्दीराय में 156, कुड़वार में 177 और कूरेभार में 191 वोट हैं। यह वोट बैंक किधर जाएंगे और यह वोटर हार-जीत में काफी निर्णायक होंगे। इसके अलावा जयसिंहपुर में 189, दोस्तपुर में 135, मोतिगरपुर में 96, अखंडनगर में 161, करौंदिकला में 91 और कादीपुर में 143 वोट हैं। यहां सपा के अरुण वर्मा और भाजपा के राज प्रसाद उपाध्याय की भूमिका अहम होगी। इसी तरह सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव के क्षेत्र में पीपी कमैचा में 140, लंभुआ में 157, भदैया में 149 वोट हैं। वही दुबेपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 216 वोट हैं। इसमें सपा प्रत्याशी का पार पाना आसान नहीं होगा। जबकि जिला पंचायत में बने मीटिंग हॉल में 72 वोट हैं।

तो वही अगर बात करते हैं अमेठी की तो अमेठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर ब्लॉक में 77, भादर ब्लॉक में 118, भेंटुआ ब्लॉक में 99 और अमेठी नगर पंचायत व ब्लॉक मिलाकर 129 वोट हैं। जगदीशपुर विधानसभा में बाजार शुकुल ब्लॉक में 136, जगदीशपुर ब्लॉक में 193, मुसाफिरखाना ब्लॉक में 134 वोटर हैं। वहीं गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में गौरीगंज ब्लॉक में 142, शाहगढ़ ब्लॉक में 79, जामो ब्लॉक में 151 मतदाता हैं। ठीक इसी तरह राज्यमंत्री मयंकेशवर शरण सिंह के तिलोई विधानसभा में तिलोई ब्लॉक में 141, सिंहपुर ब्लॉक में 159 और बहादुरपुर में 116 मतदाता हैं। सपा प्रत्याशी शिल्पा को चुनाव जीतने के लिए अमेठी के साथ सुल्तानपुर के वोटरों की भी जरूरत पड़ेगी।

साथ ही साथ अवगत कराते चले की अभी दो चार दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके हलचल मचा दी थी जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाते हुए भावुक होकर उनकी भाभी को वोट देने की अपील भी की थी, अब देखना यह होगा की उनकी यह अपील उनके पक्ष में वोट डाईवर्ट करवा पाती हैं कि नहीं!

Related Articles

Back to top button