लखनऊ : समाजवादी पार्टी दफ्तर में एमएलसी और विधायकों का जमावड़ा

लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । बापू की प्रतिमा पर मौन व्रत रख सत्याग्रह का कार्यक्रम रखा गया है।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । बापू की प्रतिमा पर मौन व्रत रख सत्याग्रह का कार्यक्रम रखा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ,विधायक शैलेन्द्र यादव “ललई” नवाब इकबाल महमूद समेत पार्टी के लगभग सभी वर्तमान विधायक व एमएलसी पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं।

अखिलेश यादव ने कही थी ये बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में लोकतंत्र और संविधान दोनों का तिरस्कार हो रहा है। जनता भाजपा के जिन लोकलुभावन वादों से भ्रमित हुई थी अब उनकी सच्चाई जानने लगी है। भाजपा के कुशासन का असली रंग लोग देख रहे है। यह प्रदेश हत्यप्रदेश के रूप में बदनाम हो गया है।

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि हाथरस में पीड़िता के गांव जाने पर प्रशासन द्वारा एक तरफा पाबंदी लगाई गई है। सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के स्वजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने उसके गांव बूलगढ़ी जा रहा था, उसको पुलिस ने बल पूर्वक रोक दिया। कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button