बार गर्ल्स के साथ डांस करते वायरल हुए थे ये ‘विधायक जी’ और अब सफाई में कह दी ये बड़ी बात

बार गर्ल्स के साथ डांस करने के मामलें में खूब सुर्खियों में आए जेडीयू विधायक ने अब अपने किये पर सफाई दी है।

बार गर्ल्स के साथ डांस करने के मामलें में खूब सुर्खियों में आए जेडीयू विधायक (JDU MLA)ने अब अपने किये पर सफाई दी है। दरअसल, बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बीते दिनों एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। 

गोपाल मंडल भागलपुर के परबत्ता में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और उसी दौरान उन्होंने बार गर्ल्स के साथ डांस किया था।

विपक्ष ने उन पर खूब हमला किया

इस वीडियो में वे एक महिला डांसर के साथ डांस करते नजर आ रहे थे। इस वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष उन पर खूब हमला किया था।  इस मामले में अब विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है।

ये  भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: देवर को हो गया था अपनी भाभी से इश्क़, और पागलपन में कर डाला ये काम

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वायरल वीडियो में वह डांस नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्होंने केवल अपना हाथ उठाया था सेल्फी लेने के लिए और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह डांस कर रहे हैं। विधायक ने सफाई दी कि आखिर डांस कौन नहीं करता है ?

भगवान से कर डाली तुलना

गोपाल मंडल ने इस वायरल वीडियो के विवाद से पल्ला छुपाने के लिए भगवन तक को नहीं छोड़ा। जेडीयू विधायक ने कहा कि भगवान भी डांस करते हैं।

ये भी पढ़ें – पिता है जेल में बंद और माँ ने छोड़ दिया था साथ, तो मिला दस साल के अंकित को एसएसपी अभिषेक यादव का सहारा और फिर ….

जेडीयू विधायक  ने कहा, ‘मैंने अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके लिए कोलकाता और दिल्ली से लड़कियों को बुलाया गया था।  इसी दौरान मुझे इशारा करके मंच पर बुलाया जा रहा था डांस करने के लिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। इसके बाद महिला डांसरो ने मेरे साथ सेल्फी क्लिक करने  की कोशिश इस दौरान का वीडियो वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें – शादी के मंडप पर फेरों के दौरान दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत कि पूरी दुनिया में वीडियो हो गया वायरल

फिर डांसरों ने सेल्फी लेने की जिद की तो मैं सेल्फी लेने के लिए मंच पर गया और अपना हाथ उठाया. डांस कौन नहीं करता है ? जमाने से नहीं पुराने जमाने से..इसमें कोई बड़ी बात नहीं है भगवान भी डांस किया करते थे.. मगर मैंने डांस नहीं किया।

 

Related Articles

Back to top button