सीतापुर- पीएसी की नाव में विधायक को याद आए बजरंगबली, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा…
सीतापुर- पीएसी की नाव में विधायक को याद आए बजरंगबली, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा...
MLA remembered Bajrang Bali PAC boat reading Hanuman Chalisa:- विधायक ज्ञान तिवारी बार बार अपने ईस्ट भगवान बजरंग बली को याद करते रहे। उन्होंने जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
MLA remembered Bajrang Bali PAC boat reading Hanuman Chalisa:-
सीतापुर. रेउसा ब्लॉक के बाढ़ ग्रस्त गांव अंधपुर को बाढ़ राहत सामग्री बंटाने के लिये पीएसी की मोटर बोट पर सवार होकर बिधायक ज्ञान तिवारी, उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार व तहसीलदार राजकुमार चले। कुछ दूरी पर उनकी नाव बालू के टीले पर उथले पानी मे फंस गई।
विधायक ज्ञान तिवारी ने जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया
- नाव के चारों तरफ विशाल जल राशि और उनकी लहरों को देख कर वपसी की योजना बनी।
- करीब 10 मिनट तक नाव बालू के टीले में फंसी रही।
- इस बीच विधायक ज्ञान तिवारी बार बार अपने ईस्ट भगवान बजरंग बली को याद करते रहे।
- उन्होंने जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
- जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
काफी प्रयास के बाद फिर से नाव चल पड़ी…
- काफी प्रयास करने के बाद बोट चालक दल के पीएसी के जवानों और विधायक के सहयोगियों ने नीचे उतर कर बोट को धक्का दिया।
- तब फिर से नाव चल पड़ी।
- कुछ समय मे सभी लोग बाढ़ ग्रस्त गांव अंधपुर पहुंचे जहां लोग उनका इंताजर कर रहे थे।
- सभी ने खुशी का इज़हार किया और जिंदाबाद के नारे लगाये।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- विधायक द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने और नाव फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा हैं।
- विधायक ने हनुमान चालीसा पढ़ने का उद्देश्य बताया कि जब सभी लोग नाव फंसने से डर गए तो उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी को याद किया।
- जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार समेत सभी 10 लोग सुरक्षित नदी के किनारे पहुंच गए।
- विधायक का कहना हैं कि इस कार्य के बाद उन्होंने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को राहत सामग्री भी वितरित की।
- घाघरा नदी के बीच में विधायक का स्टीमर फंसने के बाद हनुमान चालीसा का पढ़ना।
- अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :