कोरोना वायरस की लड़ाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव ने की आर्थिक मदद

आज पूरे देश कोरोना जैसी महामारी से जीतने के लिए एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. इसको लेकर केंद्र सरकार से राज्यों की सरकारें भी इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहीं हैं. उत्तर प्रदेश में भी सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है. ऐसी संकट की घड़ी समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव ने जौनपुर में कोरोना की रोक थाम के लिए 15 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से दिये हैं. जौनपुर मे कोरोना राहत व बचाव कार्य के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख जनपद दिया है!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रेस वार्ता में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं से कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए आगे बढ़कर मदद करने के लिए कहा था. उसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव ने आगे आकर जौनपुर में कोरोना की रोक थाम के लिए सेनेटाइजर मास्क एवं अन्य जरूरी सामान मंगाने के लिए जिलाधिकारी कोष में 15 लाख रुपए की अपनी विधायक निधि से आर्थिक मदद की है.

Related Articles

Back to top button