आलाधिकारियों के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु शारदीय नवरात्र से वासंती नवरात्र के मध्य (17 अक्टूबर 2020 से 22 अप्रैल 2021) चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 2020 के अंतर्गत आज दिनांक 24.12.2020 को अभिषेक प्रकाश जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु शारदीय नवरात्र से वासंती नवरात्र के मध्य (17 अक्टूबर 2020 से 22 अप्रैल 2021) चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 2020 के अंतर्गत आज दिनांक 24.12.2020 को अभिषेक प्रकाश जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में ऐश्वर्या ज्वाइंट मजिस्ट्रेट‘/खंड विकास अधिकारी चिनहट, अपर जिलाधिकारी पूर्वी के पी सिंह, गरिमा स्वरूप अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सूर्यभान सिंह संयुक्त निदेशक अभियोजन, सुधाकर शरण पांडे जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरणों में विभागवार किए गए विगत 3 माह के कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही मिशन शक्ति(mission shakti) अभियान 2020 के आगामी चरणों के संबंध में प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रम की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। शेष विभागों को 1 सप्ताह में आगामी माह जनवरी की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

मिशन शक्ति(mission shakti) अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में महिला कल्याण विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट प्रदान करने वाले चिन्हित मनोसामाजिक, विशेषज्ञ, परामर्शदाताओं जिन्होंने संपूर्ण माह निशुल्क रूप से बच्चों महिलाओं तथा पुरुषों को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सपोर्ट सेवाएं प्रदान की है, उन्हें जिलाधिकारी द्वारा शक्ति सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मिशन शक्ति(mission shakti) अभियान 2020 के तहत सक्रीय गैर सरकारी संगठनों जिनके द्वारा विगत 3 माह से निरंतर अभियान से जुड़कर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं उनसे आगामी चरणों के कार्यक्रमों के संबंध में परिचर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- किसानों के हस्ताक्षर को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान, बोले- फर्जी…

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित संवेदनशील विषयों हेतु एक विशेष हेल्पलाइन नंबर चलाए जाने के निर्देश दिए गए। जिसमें पीड़ित व्यक्ति किसी भी समय कॉल करके अपनी समस्याओं के संबंध में वार्ता कर सकते है। उक्त सेवा मे व्यक्ति का संबंधित मनोचिकित्सक/विशेषज्ञ/गैर सरकारी संगठन से संवाद स्थापित किया जाएगा। जिसके पश्चात मनोचिकित्सक/विशेषज्ञ/गैर सरकारी संगठन समस्या से संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ित को चिकित्सा, विधिक व अन्य वांछित सहायता ससमय उपलब्ध कराएंगे। इसमें विशेषता तीन प्रकार के लक्षित समूह यथा बच्चियों, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं, वृद्ध वर्ग के व्यक्तियों की समस्या को सम्मिलित किया जाएगा।

उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि संबंधित मनोचिकित्सक, विशेषज्ञ और गैर सरकारी संगठनों का विचार-विमर्श हेतु एक औपचारिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि पीड़ित समूह के प्रकरण जिला अधिकारी के संज्ञान में रहे तथा परामर्शदाताओं के सहयोग से विश्वविद्यालय, कालेजों व स्कूलों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा सके। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मानसिक, स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट सप्ताह में दो बार (रविवार एवं बुधवार) एक विशेष कालम प्रकाशित किया जाए का भी निर्णय लिया गया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से उसे प्रकाशित किया जाए जिससे जनसामान्य के मध्य इस सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मध्य से इससे संबंधित छोटे जिंगल्स एवं बल्क एसएमएस भी बनाए जाए जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button