अलीगढ़ : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिशन पिंक हेल्थ एवम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं को जागरूक करने के लिए जगह जगह रैली निकालकर बालिकाओं को जागरूक किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाओं को जागरूक करने के लिए जगह जगह रैली निकालकर बालिकाओं को जागरूक किया गया। जिससे बच्चियों को गृहित दृष्टि से देखने वाले लोगों तक बालिकाओं को लेकर उनकी महत्वता का सन्देश आम जनता तक पहुच सके और वो जागरूक हों।
ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि ….
अलीगढ़ मे आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूक रैली का आयोजन किया गया रैली का उद्देश्य लोगों को बालिकाओ के महत्व के बारे में जागरूक करना था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बालिकाओं के लिए आज भी यह जरूरी है कि बेहतर माहौल प्राप्त करें उन्हें जीवन की सच्चाई और अधिकारों से अवगत होना चाहिए मिशन पिंक हेल्थ अध्यक्ष डॉक्टर जोली वार्ष्णेय ने बताया कि आज की लड़कियों को शिक्षा पोषण कानूनी अधिकार और शिक्षा से वंचित रखा जाता है बालिकाओं को अधिकारों को जानने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सशक्त समाज का निर्माण बिना बच्चियों के संभव नहीं है और इनकी भागीदारी देश से लेकर समाज तक हर जगह जरूरी है उन्होंने बालिकाओं का सम्मान एवं समस्त अधिकार देने की बात कही, उनके द्वारा कहा गया जहां पहले बच्चियों को उनके जन्म से पहले ही मार दिया जाता है. लेकिन सरकार के द्वारा अब इस पर कानून बनाकर कन्या भ्रुण हत्या पर रोक लगाने का प्रयास किया गया. जिसकी वजह से भारत मे कन्या भ्रुण हत्या पर काबू पाया गया।
रिपोर्ट-खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :