वाराणसी- लापता BHU छात्र मामला- हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार, दिए ये सख्त निर्देश…
वाराणसी- लापता BHU छात्र मामला- हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई कड़ी फटकार, दिए ये सख्त निर्देश...
missing BHU student case High court reprimands police Varanasi:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के लंका थाने से लापता बीएचयू के छात्र शिवकुमार त्रिवेदी के बारे में कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए थाने की पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।
missing BHU student case High court reprimands police Varanasi:-
वाराणसी के एसएसपी को तीन सितम्बर को व्यक्तिगत हलफनामे के साथ हाजिर होने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने एसएसपी से पूछा है कि 12 फरवरी को थाने में बुलाए गए छात्र के दूसरे दिन भाग जाने पर पुलिस ने क्या कार्यवाही की।
कोर्ट ने इस संबंध में पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का पूरा ब्योरा दाखिल करने को कहा है।
क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने हलफनामा दाखिल किया
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी की पत्र जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने बीते 19 अगस्त को वाराणसी के डीएम, एसएसपी व लंका थाना इंचार्ज को नोटिस जारी कर थाने से लापता छात्र की पूरी जानकारी मांगी थी। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने हलफनामा दाखिल किया।
कहा गया कि पुलिस ने कदम उठाए हैं। कोर्ट ने कहा कि 12 फरवरी को लंका थाने में छात्र को बुलाने के बाद क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। अपर महाधिवक्ता ने कहा कि छात्र दूसरे दिन थाने से भाग गया। कहा गया इसकी जानकारी नहीं है। एक विक्षिप्त व्यक्ति मिला है। उसके लापता छात्र होने की आशंका है। जिसकी पहचान के लिए डीएनए, बायोमीट्रिक टेस्ट कराया जा रहा है।
- कोर्ट ने कहा कि यह समझ से परे है कि एक छात्र को थाने में बुलाया गया।
- जो दूसरे दिन भाग गया और इसका जीडी में कोई जिक्र नहीं है।
- तथ्यहीन हलफनामा दाखिल किया गया है।
- इसपर कोर्ट ने एसएसपी को लापता छात्र के बारे में पुलिस कार्रवाई की।
- पूरी जानकारी के साथ तीन सितम्बर को तलब किया है।
बीएचयू परिसर से छात्र को ले गई थी पुलिस
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र छित्तूपुर के पंजाबी लॉज में रहता था।
- 13 फरवरी को बीएचयू के ही एक छात्र की सूचना पर डायल 112 उसे लंका थाने ले जाती है।
- इसके बाद छात्र थाने से लापता हो गया।
- और तीन दिन तक जब घरवालों का फोन नहीं उठा।
- तो भाई और पिता बीएचयू पहुंचते हैं।
- जहां से प्रॉक्टर को सूचना के बाद उसके कमरे पर जाते हैं।
- जहां दरवाजा खुला व मोबाइल और पैसों के साथ ही उसके सामान भी सुरक्षित पड़े थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :