बाराबंकी : बदमाशों ने ई-रिक्शा लूटकर चालक को नहर में फेंका

लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में बदमाशों ने किसान पथ पर ई-रिक्शा लूटकर चालक को नहर में फेंक दिया। गनीमत रही कि चालक तैरना जानता था। 

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)I राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी में बदमाशों ने किसान पथ पर ई-रिक्शा  (miscreants looted e-rickshaw)लूटकर चालक को नहर में फेंक दिया। गनीमत रही कि चालक तैरना जानता था। 

इसलिए वह झाड़ियों की मदद से बच गया। किसान पथ बंद होने के कारण बदमाश ई-रिक्शा लूटकर भाग नहीं सके। आगे जाने का रास्ता नहीं था। चालक का इलाज कराया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला 

मामला गुडंबा थाने के जाहिरापुर का है। यहां के निवासी विमल कुमार पाल ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार पालता है। गुरुवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात युवक पॉलीटेक्निक चौराहे से ई-रिक्शा कर माती पुल जाने की बात कहकर आए थे।

माती क्षेत्र के मुरादाबाद-मुजफ्फरमऊ के पास इंदिरा नहर से पोषित माइनर के पास ई-रिक्शा को रुकवा कर चालक विमल कुमार उर्फ गुड्डू के ऊपर चाकू से हमला कर उसे इंदिरा नहर में फेंक दिया।

बदमाशों ने समझा कि चालक विमल नहर के अंदर चला गया, परंतु चालक संयोग से वह तैर कर इंदिरा नहर में लगी झाड़ियों की मदद से बच गया। उधर, बदमाश रिक्शा को लूटकर भागने लगे। किसान पथ का मुख्य मार्ग बंद देखकर बदमाश इंदिरा नहर की कच्चे मार्ग से ही रिक्शा लेकर भागे, लेकिन कुछ ही दूरी पर एनएचआइके पंपिंग सेट से जल निकासी कार्य जारी था। इस कारण वह वहीं रिक्शा छोड़कर भाग गए। चालक का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी ?

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि देवा कोतवाली में सीतापुर के मछरेहटा स्थित सेमरा गांव के अखिलेश पाल ने तहरीर देकर बताया कि उसके बहनोई विमल कुमार ई-रिक्शा चलाते हैं। उनके साथ मारपीट की गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लूट की वारदात नहीं हुई है।

रिपोर्ट -: दीपक सिंह

Related Articles

Back to top button