देश के अन्न दाता ने फसल रौंदने का किया विरोध तो जवाब में पुलिस ने भांजी लाठियां

अदलहाट (मीरजापुर) : उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ जनता से संवाद बनाने के लिए नए नए प्रयोग कर रही है तो वहीं कुछ पुलिस वाले यूपी पुलिस की साख पर बट्टा बैठाने का काम कर रहे हैं. ताज़ा मामला अदलहाट (मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर (जादवपुर) का है.

  • जहाँ स्थित लोहवा पुल के पास डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर द्वारा रेलवे के चौड़ीकरण में रविवार को एसडीएम के निर्देशन में गरीब किसानों की खड़ी फसल जेसीबी, पोकलैंड से रौंद दी गई.
  • प्राप्त सूचना के अनुसार जब किसानों द्वारा विरोध करने व महिलाएं जेसीबी के आगे लेट कर काम रोकने का प्रयास किया तो उन्हें बदले में पुलिस की लाठियां मिलीं।

  • ताज़ा जानकारी के अनुसार इस लाठी चार्ज में तीन महिला सहित आधा दर्जन किसान घायल हो गए।
  • गरीब और मजबूर किसान भारी संख्या में मौजूद पुलिस, पीएसी व महिला पुलिस के आगे बेबस हो गए है और अपने खून पसीने की मेहनत को अपनी आँखों के सामने नष्ट होते देखते रहे।

गिड़गिड़ाते रहे किसान नष्ट होती रही फसल :-

  • गरीब किसान उपजिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण से खेत में खड़ी फसल गेहूं, अरहर को रौंदने पर  गिड़गिड़ाते रह गए मगर आलाधिकारियों ने उनकी इस दशा पर तरस नहीं खाया और सारी फसल नष्ट करवा दी।
  • किसानों की माने तो उनका कहना है कि करहट, सिकिया, वरीजीवनपुर, जय रामपुर, गोरखपुर, कुंडाडीह, जादवपुर, बरईपुर में बिना नापी के जबरदस्ती की जा रही है।
  • अगर इन बेबस किसानों को एक माह का समय और मिल गया होता तो वे अपनी फसल काट लेते।

क्या थी किसानों की मांग:-

  • उपजिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार ने बीते शनिवार को किसानों को समझाने का प्रयास किया मगर किसान अपनी मांगों पर डटे रहे।
  • किसानों कहते हैं कि है कि पूर्व में किसानों के महापंचायत में हुए निर्णय के अनुसार ही काम होगा। किसानों की फसल के ऊपर काम नहीं होने दिया जाएगा।
  • किसानों ने अधिकारियों से साफ-साफ कहा कि नापी के बाद किसानों के साथ अधिकारियों की बैठक के बाद ही काम प्रारंभ होगा। बावजूद इसके अधिकारियों ने अपनी मनमानी दिखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जेसीबी, पोकलैंड से किसानों की फसल को रौंद दिया गया।
  • इस लाठीचार्ज में धर्मेंद्र सिंह (35), राजनाथ (45), सुक्खी (62), मुन्नी देवी (60), पत्ती देवी (45), बदामी देवी (50) घायल हो गई।

Related Articles

Back to top button