मिर्जापुर- आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देखें वीडियो…
Mirzapur martyred soldier encounter terrorists people gathered:- मिर्जापुर. श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह का शव मिर्जापुर सीमा में प्रवेश किया ।
Mirzapur martyred soldier encounter terrorists people gathered:-
मिर्जापुर. श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह का शव मिर्जापुर सीमा में प्रवेश किया । गांव में सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ शहीद के शव का इंतजार कर रही है। भारत माता जय और जब तक सूरज चांद रहेगा रवि सिंह तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे हैं।
शहीद रवि सिंह के पार्थिव शरीर के काफिले में भारी जनसैलाब उमड़ा है, दस हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर माटी के लाल के अंतिम यात्रा में चल रहे, कोरोना महामारी को नजरअंदाज कर भारी हजारों की संख्या में लोग शहीद के काफिले पर कर रहे पुष्प वर्षा, कुछ ही देर में शहीद का पार्थिव शरीर पहुच चुका है, पैतृक गांव गौरा, जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद।
पूर्वांचल में एक हफ्ते में दूसरा जवान कश्मीर में शहीद हुआ है
कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को मिर्जापुर के जवान रवि सिंह शहीद हो गए। जिगना के गांव गौरा के रहने वाले रवि के घर शहादत की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्वांचल में एक हफ्ते में दूसरा जवान कश्मीर में शहीद हुआ है। इससे पहले बुधवार को पुलवामा में जौनपुर के जिलाजीत यादव शहीद हो गए थे।
जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवान के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
- डीएम सुशील कुमार पटेल के अनुसार बुधवार को सेना के विमान से जवान का शव बनारस के लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर लाया जाएगा।
- इसके बाद गांव आएगा।
- गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
- जिगना के गौरा गांव निवासी किसान संजय सिंह के तीन बच्चों में रवि इकलौते बेटे थे।
- इसके अलावा दो बेटियां हैं। बड़ी रेनू की शादी हो चुकी है।
- जबकि छोटी कीर्ति की शादी की बात चल रही थी।
- रवि ने केवल 18 साल की उम्र में 2013 में मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्रेनेडियर रेजीमेंट में भर्ती हो गए थे।
- फिलहाल 29 आरआर- 13 ग्रेनेडियर रेजीमेंट पटन श्रीनगर में ड्यूटी थी।
- रवि की दो वर्ष पहले प्रयागराज के कोरांव निवासिनी प्रियंका के साथ शादी हुई थी।
- अभी दोनों को कोई संतान नहीं थी।
आपरेशन पर जाने से पहले परिजनों से हुई थी बात
- रवि सिंह ने सोमवार को डेढ़ बजे पहले अपनी पत्नी फिर मां और पिता से वीडियोकाल पर बात की थी।
- पिता ने बताया कि बेटा शीघ्र ही घर आने की बात कह रहा था।
- अचानक उसने कहा पापा आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई है।
- अब मै आपरेशन में जा रहा हूं।
- उधर से काल कट गई।
- करीब ढाई बजे दिन में श्रीनगर में ही सेना में तैनात एक रिश्तेदार ने पड़ोसी को फोन पर शहीद होने की खबर दी।
- इसके बाद मनहूस सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :