मिर्ज़ापुर: बिजली हड़ताल, छात्र तैयार

बिजली व्यवस्था निजी हाथ में सौंपने के विरोध में सोमवार से बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को कार्य बहिष्कार में बदल गया ।

बिजली व्यवस्था निजी हाथ में सौंपने के विरोध में सोमवार से बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को कार्य बहिष्कार में बदल गया । इसके साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई । आपूर्ति बनाएं रखने के लिए पालिटेक्निक और आईटीआई के प्रशिक्षु छात्रों की डयूटी लगाया गया है । मीरजापुर नगर में दोपहर से ही बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है ।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम निजी हाथ में देने के सरकारी कवायद का अबतक धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करने वाले अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार आरम्भ कर दिया है । सोमवार को पहले ही दिन नगर में आपूर्ति करीब तीन घंटे से ठप्प हैं । अधिशासी अधिकारी ने वार्ता करने के बजाय प्रशिक्षु छात्रों की डयूटी लगाने पर चिंता जताया कहा कि यह घर का स्विच नहीं है ।

जिलाधिकारी के मांगने पर 58 प्रशिक्षु छात्रों की सूची दी गई है । जिले के 11 हजार केवीए के पावर हाऊस केन्द्रों पर 44 छात्रों की डयूटी लगाई गई हैं । चार छात्र ट्रांस मिशन पर लगाया गया है। अध्ययन के दौरान ही व्यवस्था की कमान संभाल ने वाले छात्र भी खुशी खुशी सेवा का
अवसर मिलने से गदगद हैं।

Related Articles

Back to top button