टोक्यो ओलंपिक: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर, भारत को मिला मैडल
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, हॉकी, जूडो, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं.
भारतीय की पुरुष हॉकी टीम ने और निशानेबाज सौरभ चौधरी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हॉकी टीम ने आज खेले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड 3-2 से हरा दिया है. ये मुक़ाबला बहुत काटें का था लेकिन अंत में भारत ने जीत हासिल कर ली।
भारत की जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे उन्होंने दो गोल किया और रुपिंदर पाल सिंह ने एक गोल किया जिसकी मदद से भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को शिकस्त दे दी.
वहीं अगर शूटिंग की बात करें तो भारत के सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गए हैं.भारत के सौरभ चौधरी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है जबकि अभिषेक वर्मा फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। 19 साल के सौरभ ने क्वालीफाईंग दौर में 581 का स्कोर बनाया जबकि फाइनल में उन्होंने 220 का स्कोर हासिल किया। वहीं, अभिषेक ने भी क्वालीफाईंग दौर में 581 का स्कोर किया था लेकिन फाइनल में वह 179.3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :