अमेठी। दलित की बेटी को तालिबानी सजा देने का मामला, प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी को घेरा

अमेठी। जिले मे मोबाइल चोरी के आरोप में दलित लड़की को दबंगों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरा है।

अमेठी। जिले मे मोबाइल चोरी के आरोप में दलित लड़की को दबंगों द्वारा दी गई तालिबानी सजा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अब वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरा है। हालांकि बचाव में उतरे डीएम अरुण कुमार ने कार्रवाई चलने की बात कही है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा है कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी आदित्यनाथ के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के खिलाफ। फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी।

 

 

पुलिस विभाग ने की कर्रवाई

इस पर अमेठी के डीएम ने दस्तावेजों का हवाला पेश करते हुए लिखा कि पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं अमेठी पुलिस ने जवाब दिया है कि प्रकरण में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत है। 28 दिसंबर को एक मुख्य अभियुक्त राहुल वर्मा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित हैं शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पीड़िता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें – Omicron: इस दिन तक लागू रहेगा कोरोना महामारी अधिनियम, बढ़ते संक्रमण की वजह से फैसला

बता दें कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों की  मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।

उधर आरोपी सूरज सोनी ने कहा कि लड़की ने मेरे घर से दो मोबाइल चोरी की थी। उसे पकड़कर पूछताछ के लिए लेकर आए और मोबाइल के लिए पूछा तो वो बता नहीं रही थी। जब उसकी पिटाई किया तो उसके जेब से नींद की गोलियां गिरी। वो नशे में थी अंत में उसने दोनो मोबाइल वापस की है़।

रिपोर्टर – हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button