अमेठी: कृषि मेले मे पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश पासी

अमेठी के ब्लॉकों में किसान कल्याण मिशन का आयोजन किया गया है। वहीं कृषि मेले की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने विभिन्न विभागों के स्टाल का राज्यमंत्री सुरेश पासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

अमेठी के ब्लॉकों में किसान कल्याण मिशन का आयोजन किया गया है। वहीं कृषि मेले (Agriculture Fair) की प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने विभिन्न विभागों के स्टाल का राज्यमंत्री सुरेश पासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहें है।

आपको बता दें की, मुसाफिरखाना ब्लॉक परिसर में चल रहा हैं। मेले (Agriculture Fair) का आयोजन जिले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, बागवानी और कृषि आधारित उद्योग शामिल किए गए है। किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य किसानों को जागरुक कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण के साथ किसानो की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। किसान कल्याण मिशन अमेठी के मुसाफिरखाना, जामों, भादर व सिंहपुर के ब्लॉक में आयोजित किया गया है। इस अभियान में स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यामिता इकाईयों के साथ ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गई है। जिसमे अलग-अलग तरह की कृषि तकनीकी के प्रदर्शन कर किसानों को जागरुक किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-व्यक्ति के पेट में होता था दर्द जब हुआ ऑपरेशन तो देख डॉक्टर बेहोश…

वहीं राज्य मंत्री सुरश पासी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाए शुरू की गई है।सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। किसानों को आज बिचौलियों और साहूकारों के चुंगल से छुटकारा मिल चुका है।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button