अमेठी : योगी सरकार के इस मंत्री ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस के नेताओं को बजाए शीशे के अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए
गुरुवार को सड़क मार्ग से रामपुर में किसान के घर जा रही प्रियंका गांधी की गाड़ी हापुड़ में दुर्घटना ग्रस्त हुई, हादसा शीशा साफ नही होने के चलते हुआ था।
गुरुवार को सड़क मार्ग से रामपुर में किसान के घर जा रही प्रियंका गांधी की गाड़ी हापुड़ में दुर्घटना ग्रस्त हुई, हादसा शीशा साफ नही होने के चलते हुआ था। जहां प्रियंका गांधी शीशे को साफ कर रहीं थीं। इस पर अमेठी में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका पर तंज कसा, कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बजाए शीशे के अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बोले कांग्रेस नेता- सरकार को किसानों से लड़कर…
बता दें कि आज अमेठी में भी शहीदों की याद में चौरा-चौरी महोत्सव का गुरुवार को आयोजन हुआ।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल हुए। इस मौके पर मोहसिन रजा ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि जिस तरह किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी उनकी आय दुगनी करने, उनको नए आयाम देना, नए प्लेटफार्म देना, चाहे किसानों की सहायता राशि को उनके खातों में सीधे प्रदान करना। ये काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री ने जब से कमान संभाली है तब से उन्होंने लगातार किसानों की चिंता की है और जो बेहतर से बेहतर योजनाएं हैं वो लेकर आए हैं। कांग्रेस किस मुंह से बात कर रही और क्यों घड़ियाली आंसू बहाने के लिए जा रही है? हमारी सारी संवेदना किसान भाइयों के साथ है, हमदर्दी है और हम उनके विकास के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने किया ही क्या? 60 वर्षों तक उन्हें (किसान) को कर्जदार किया, उनका शोषण किया, उनकी जमीनों को अपने परिवार के लोगों से ही खरीदवा दिया। तो उनको जेल भेजने का काम, उनको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का काम किसी ने किया है देश में तो वो कांग्रेस है। तो कांग्रेस अब क्यों ड्रामा कर रही है, उनके अब इस ड्रामे से कुछ होने वाला नही है।
और वही अमेठी में पिछले दस दिनों में दो बीजेपी पदाधिकारियों समेत चार लोगों की हत्या से कानून व्यवस्था चरमरा गई। इस मुद्दे पर प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने अमेठी पुलिस को क्लीन चिट दिया, कहा कि ला एन आर्डर को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी तत्काल अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज रहे हैं। हम तेजी से काम कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में इस तरह की चीजें बहुत कम हो गई हैं। पहले तै जंगल राज था।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :