वाजिदपुर गांव में हुए कांड में मृतक के घर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कह दी ये बड़ी बात
जाजमऊ के वाजिदपुर गांव में हुए कांड मे मृतक के परिवार से मिलने ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी पहुंचे थे।
चकेरी। जाजमऊ के वाजिदपुर गांव में हुए कांड मे मृतक के परिवार से मिलने ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दिंवगत के परिवार को 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद की। साथ ही मृतक के परिवार ने साध्वी निरंजन ज्योति से सरकारी नौकरी की मांग की।
परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद की। दिंवगत के परिवार के साथ करीब 30 मिनट वार्तालाप किया और सांत्वना दी। उसके बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।
वाजिदपुर कॉलोनी मे रह रहे अवैध लोगो को तत्काल खाली करवाया जाये
इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा सरकार हर तरह से मृतक के परिवार का सहयोग करेगा और जो भी हत्यारपी है उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी । वाजिदपुर कॉलोनी मे रह रहे अवैध लोगों को तत्काल खाली करवाया जाये। साथ ही कानपुर नगर के आला अधिकारियों को सर्किट हाउस बुलाकर बैठक की।
ये भी पढ़ें- पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन
आपको बता दें कि चकेरी के जाजमऊ वाजिदपुर में रविवार देर रात मामूली बात पर विवाद के बाद हुई मारपीट में युवक की मौत के बाद दो वर्गों के लोग आमने सामने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों तरफ से जुटे दर्जनों लोगों में लाठी-डंडों से हमला व पथराव होने लगा। हालात को काबू करने के लिए एसपी, एएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात करते हुए दोषियों की धरपकड़ में टीमें लग गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में देर रात सड़क पर पड़े पानी के पाउच में राह चलते युवक का पैर पड़ गया। पैर पड़ने से उसका पानी फौव्वारे की तरह निकलकर पास खड़े दूसरे युवक पर जा गिरा। बस इस बात से खफा होने पर दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए और हंगामा होने लगा।
जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था
देखते-देखते दोनों तरफ से जुटे लोगों में खींचतान के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद तो संघर्ष छिड़ गया। दोनों तरफ से आए लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों के अलावा पत्थरबाजी करने लगे। इस पत्थरबाजी में पिंटू नाम का युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। युवक की मौत का पता चलते ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
घटना के बाद क्षेत्र में 4 थानों की फोर्स, पीएसी के साथ एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एएसपी कैंट मौके पर स्थिति को काबू करते हुए संघर्ष के पीछे कारणों व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए हैं। वही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन जाजमऊ चौकी इंचार्ज के कार्यवाही न करने से नौबत यहां तक जा पहुची। एसपी पूर्वी ने बताया कि हालात काबू में हैं और किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता की बात नहीं है। मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। स्थिति नियंत्रण में और कोई भी अफवाह न फैलाए। अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :