अमेठी: राज्यमंत्री ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन, गिनाई योगी सरकार की विकास योजनायें

अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक व योगी सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी ने आज विकासखंड शुकुल बाजार में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।

अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा से विधायक व योगी सरकार में राज्यमंत्री ( Minister) सुरेश पासी ने आज विकासखंड शुकुल बाजार में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।

राज्यमंत्री ( Minister) ने विकासखंड के कृष्ण चंद्र रामचंद्र इंटर कॉलेज रहमत गढ़ और पूरे भाले में इंटरलॉकिंग सड़कों की सौगात दी।और सभी ग्राम वासियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की और क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया।

राज्यमंत्री ने बताया की क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज और कठौरा में एक आईटीआई के साथ ही बाजार शुक्ल में अब तक फायर स्टेशन तो था लेकिन वहां पर गाड़ी नहीं थी।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

जिसकी वजह से अन्य फायर स्टेशन से गाड़ी मंगवानी पड़ती थी और तब तक कहीं आग लगी हो तो गांव जलकर राख हो जाता था ऐसे में गाड़ी दिलवाने का काम मेरे द्वारा किया गया।

 कार्य बहुत तेजी से चल रहा है

एक फायर स्टेशन कमरौली थाना के पीछे जो कि बनकर तैयार हो गया है।इसके साथ ही अयोध्या से जगदीशपुर तक फोरलेन देने का कार्य आप लोगों को किया जिसका कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है और अस्पताल में भर्ती होता है या इलाज उसका होता है तो अस्पताल में जो भी बीमारी में खर्चा लग रहा है। उसकी दवाई का एस्टिमेट बनवाकर मुझे उसे देना है और उस खर्चे की जिम्मेदारी मेरी है।

हाई मास्क लाइट लगवाने का कार्य किया जा रहा है

जिससे क्षेत्र में कोई दवा के अभाव में बीमारी से मृत्यु ना हो और इन्हौना से रीछ घाट तक सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है और जितने भी चौराहे हैं उन सभी चौराहों पर रात में उजाला रहे इसके लिए हाई मास्क लाइट लगवाना शुरू कर दिया हूँ। जिसमें 19 लाइनें लग गई हैं बाकी जो चौराहे शेष बचे हैं उन पर भी हाई मास्क लाइट लगवाने का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

इस तरह 40 लाइटें विभिन्न चौराहों को जरूरी जगहों पर लगाई जाएंगी,और जो महापुरुष थे हमारे देश के उनके नाम पर द्वार भी बनवाने का कार्य किया,और 2017 के पहले आपके क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था बदहाल थी।

पूरे क्षेत्र का विकास योगी सरकार में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है

जिस में सुधार किया गया और जिस क्षेत्र में पावर हाउस की जरूरत थी वहीं 3 नए पावर हाउस का निर्माण किया गया और पाली में जल्दी ही चौथा पावर हाउस भी बनकर तैयार होगा।

जिससे नदी के किनारे जो बहुत सारे गांव हैं उनमें भी विद्युत आपूर्ति सही प्रकार हो सके।इस तरह पूरे क्षेत्र का विकास योगी सरकार में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है।

वहीं इस अवसर पर क्षेत्र में राज्यमंत्री के सुलभ आवागमन के लिए सड़क का उद्घाटन करने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया और राज्यमंत्री सुरेश पासी का धन्यवाद दिया।

REPORT-RAJEEV.OJHA

Related Articles

Back to top button