वाराणसी: इंटरलॉकिंग का शिलान्यास करने बिना हेलमेट स्कूटी से पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, वीडियो हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपए लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का पूजन-अर्चना कर शिलान्यास किया।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (minister Neelkanth Tiwari) ने सोमवार को नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत 33.22 लाख रुपए लागत से स्वीकृत घसियारी टोला त्रिदेव मंदिर के पास जल निकासी व इंटरलॉकिंग कार्य का पूजन-अर्चना कर शिलान्यास किया। इंटरलॉकिंग होने वाले सड़क की लंबाई 735 मीटर एवं क्षेत्रफल 1481.50 वर्ग मीटर और नाली की लंबाई 500 मीटर है।
स्वयं स्कूटी चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मंत्री Neelkanth Tiwari
इस दौरान मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (minister dr. Neelkanth Tiwari) शिलान्यास करने के लिए बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिसे लोग देखते ही रह गए।
ये भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया गया नजरबंद
बदलेगी काशी की तस्वीर- Minister
इस अवसर पर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी (Minister Neelkanth Tiwari) ने बताया कि वाराणसी में अब तक ऐतिहासिक विकास एवं निर्माण कार्य किए गए हैं। कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं अब भी निर्माणाधीन हैं। निश्चित रूप से इन परियोजनाओं को पूर्ण होने पर जहां काशी की तस्वीर बदलेगी, वहीं जनसामान्य को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :