भदोही: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विजय मिश्रा की अपराधी कुत्ते से की तुलना ….

मंत्री नंद गोपाल नंदी आज भदोही जनपद में पहुंचे जहां उन्होंने बड़े शिव मंदिर पर दर्शन किया है और व्यापारियों से मुलाकात की है इस मौके पर वाराणसी में एमएलसी चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। 

मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) आज भदोही जनपद में पहुंचे जहां उन्होंने बड़े शिव मंदिर पर दर्शन किया है और व्यापारियों से मुलाकात की है इस मौके पर वाराणसी में एमएलसी चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। 

अगर भागेंगे तो काट लेगा लेकिन डांट देंगे तो भाग जाएगा

वहीं बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर उन्होंने कहा कि विधायक विजय मिश्रा से उन्हें डर नहीं लगता कोई भी अपराधी हो वह कुत्ते की तरह होता है अगर भागेंगे तो काट लेगा लेकिन डांट देंगे तो भाग जाएगा। गौरतलब है की विधायक विजय मिश्रा नंद गोपाल नंदी पर हुए हमले के मामले में आरोपी हैं नंदी आज विधायक के क्षेत्र में व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे।

बड़े शिव मंदिर पर उन्होंने विधि विधान से पूजा की है

नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वफ्फ एवं हज विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी आज भदोही जनपद पहुंचे बड़े शिव मंदिर पर उन्होंने विधि विधान से पूजा की है। पूजा के बाद उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर बात की है इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा कि वाराणसी में एमएलसी चुनाव में हार पर कहा कि लोकतंत्र में चुनाव में जीतना और हारना यह लगा रहता है।

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर मेहनत की है हो सकता है।  किसी वजह से चुनाव हार गए हैं लेकिन उसकी समीक्षा होगी वही नंद गोपाल नंदी पर कुछ साल पहले हुए हमले के आरोपी भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के क्षेत्र में आज नंदी के पहुंचने पर जब उनसे यह पूछा गया कि आपको विजय मिश्रा से डर लगता है तो इस पर उन्होंने कहा कि हमें विजय मिश्रा नहीं किसी से डर नहीं लगता।

हम भगवान से डरते हैं उन्होंने कहा कि मैं सभी व्यापारी भाइयों से कहना चाहता हूं कि कोई भी अपराधी हो वह कुत्ते की तरह होता है अगर दौड़ायेगा और आप भागेंगे तो वह काट लेगा अगर आप रुक गए तो हो सकता है सूंघे और पूंछ हिलाए लेकिन अगर आप डांट देंगे तो वह जरूर भाग जाएगा ।

Report..Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button